Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशी मुर्गा के नाम पर बिक रहा है रंगीन बॉयलर मुर्गा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 May 2020 08:31 PM (IST)

    यदि आप देशी मुर्गे के शौकीन हैं और बाजार से देशी मुर्गे खरीदने जा रहे हैं तो हो जाइए होशियार! क्योंकि इन दिनों लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्र से देशी मुर्गे बाजार में नहीं आ पा रहे हैं।

    देशी मुर्गा के नाम पर बिक रहा है रंगीन बॉयलर मुर्गा

    संवाद सूत्र, नोवामुंडी : यदि आप देशी मुर्गे के शौकीन हैं और बाजार से देशी मुर्गे खरीदने जा रहे हैं तो हो जाइए होशियार! क्योंकि इन दिनों लॉकडाउन के कारण ग्रामीण क्षेत्र से देशी मुर्गे बाजार में नहीं आ पा रहे हैं। जिसका फायदा मुर्गा विक्रेताओं द्वारा रंगीन बॉयलर मुर्गो को देशी मुर्गा बता कर 450 रुपए से 5 सौ रुपए किलो की दर पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जा रहा है। आए दिन ग्राहक देशी मुर्गे के नाम पर रंगीन बॉयलर मुर्गा ऊंचे कीमत पर खरीद कर घर तो ले जा रहे हैं मगर घर पहुंचकर मुर्गे की शक्ल, सूरत और उसके हाव-भाव को देखते ही वापस मुर्गा दुकान पहुंचकर मुर्गा लौटाने और पैसे वापस करने की जिद पर अड़ जाते हैं। किन्तु दुकानदार द्वारा ग्राहकों को पैसे लौटाने से इन्कार किए जाने के बाद दुकानदार और ग्राहकों के बीच तू-तू, मैं-मैं तक की नौबत आ जाती है। जानकारों की मानें तो देशी मुर्गे की तरह दिखने वाला बॉयलर मुर्गा थोक बाजार में मात्र 80 से सौ रुपए प्रति किलो की दर से मिल जाता है। देशी मुर्गे का पैर पतला, रंग गहरा, चंचल और बांग देता है। जबकि रंगीन बॉयलर मुर्गे का पांव मोटा, हल्का रंग, आलसी और बिना बांग देने वाला होता है। इस तरह का कारोबार नोवामुंडी, गुवा, बड़ाजामदा सहित अन्य इलाकों में भी धड़ल्ले से जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें