सांसद गीता कोड़ा पहुंची आजाद बस्ती व टाटरा हाटिग के लोगों के आंसू पोंछने
भाजपा नेता जेबी तुबिड के बाद अब नोवामुंडी के आजाद बस्ती व टाटरा हाटिग के ग्रामीणों की आंसू पोंछने सांसद गीता कोड़ा पहुंच गई है। ग्रामीणों के निवेदन पर बुधवार को सांसद गीता कोड़ा आजाद बस्ती पहुंचीं हुई थी।

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : भाजपा नेता जेबी तुबिड के बाद अब नोवामुंडी के आजाद बस्ती व टाटरा हाटिग के ग्रामीणों की आंसू पोंछने सांसद गीता कोड़ा पहुंच गई है। ग्रामीणों के निवेदन पर बुधवार को सांसद गीता कोड़ा आजाद बस्ती पहुंचीं हुई थी। बता दें कि रेलवे के अतिक्रमित जमीन खाली करने के लिये डांगोवापोसी रेलखंड के एडीएन ने चार बार पत्र भेजकर अतिक्रमण जमीन खाली करने के लिए पत्र थमा दिया है। 11 फरवरी को चौथी बार भेजे गए पत्र में एक सप्ताह का समय दिया है। इसी को लेकर ग्रामीणों ने अपने मकानों को बचाने के लिये सांसद को बस्ती में बुलाकर आपबीती बताकर मकानों को टूटने से बचाने की फरियाद की थी। सांसद गीता कोड़ा ने बस्ती के लोगों को उनकी समस्या चक्रधरपुर डीआरएम से बातचीत कर हल निकालने का आश्वासन दिया है। इसके पहले आजाद बस्ती और टाटरा हाटिग के लोगों ने भाजपा नेता जेबी तुबिड और भाजपा जिलाध्यक्ष बिपिन पुरती को बुलाकर समस्या से अवगत करा चुका है। भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों की समस्या को अपनी समस्या बताकर हाल ही के दिन चक्रधरपुर डीआरएम से मिलकर समस्या से अवगत कर अतिक्रमण हटाने से पहले पुनर्वास की मांग कर चुके हैं। मौके पर सांसद के साथ कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मंजीत प्रधान,लाल मोहन दास,हरप्रीत सिंह,रघुनाथ राउत,मामुर अंसारी,राणा बॉस,दानिश हुसैन, एमडी जावेद,जहांगीर आलम,प्रफुल्ल दास आदि उपस्थित थे।
गौड़ जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने को चला अभियान
आदिवासी गौड़ सरना संघर्ष समिति की ओर से खुंटपानी प्रखंड के खूंटा गांव में घनश्याम गोप की अध्यक्षता में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस संबंध में घनश्याम गोप ने कहा कि खुंटपानी प्रखंड के सभी पंचायत के प्रत्येक गांव व टोला में जाकर गौड़ जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल कराने के लिए सभी विधायकों को आवेदन दिया जा चुका है। इसकी जानकारी हमारे समाज के लोगों को मिले, इसका प्रचार तेज गति से किया जा रहा है। साथ ही हमारे समाज में नशापान, डायन प्रथा जैसे कुरीतियां, शिक्षा की कमी के कारण हत्या एवं बलात्कार जैसे घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। ऐसी घटनाओं को हमारे समाज के द्वारा रोका जाना जरुरी है। राहुल गोप ने कहा कि हमारे समाज के सभी बच्चों को स्कूल भेजने का कार्य करें। समाज को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा को समाज के घर-घर में पहुंचाना जरुरी है। साथ ही अपनी संस्कृति, रीति-रिवाज, धर्म के बारे भी लोगों को जागरुक होना होगा। इस मौके पर मगता गोप, विकास करजी, पिटु गोप, प्रधान गोप, गोविद गोप, सुनिल गोप, विशाल गोप समेत अन्य मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।