मिश्रा का बढ़ा वैभव, पहले ही मैच में शतक जड़ लट्टू उरांव को दिलायी शानदार जीत
पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार से प्रारम्भ हुए अशोक कुमार जैन नाक-आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए उद्घाटक मुकाबले में लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने एकतरफा मुकाबला में एमसीसी मेघाहातुबुरू को 100 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।..

जासं, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में बुधवार से प्रारम्भ हुए अशोक कुमार जैन नाक-आउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेले गए उद्घाटक मुकाबले में लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर ने एकतरफा मुकाबला में एमसीसी मेघाहातुबुरू को 100 रनों से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मुकाबले में टॉस लट्टू उरांव के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लट्टू उरांव की टीम ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट खोकर 255 रन बनाए। लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से उद्घाटक बल्लेबाज वैभव मिश्रा ने 15 चौकों एवं एक छक्का की मदद से शानदार 102 रनों की शतकीय पारी खेली। अन्य बल्लेबाजो में अनुज उरांव ने महत्वपूर्ण 58 रन एवं सुभोदिप मुखर्जी ने 32 रनों का योगदान दिया। एमसीसी मेघाहातुबुरू की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्की शर्मा ने 28 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि गौरव बैसला, सागर कुमार एवं सुमीत पांडा को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 256 रनों का पीछा करने उतरी एमसीसी मेघाहातुबुरू की टीम 33 ओवरों में 155 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई और लक्ष्य से 100 रन दूर रह गई। उद्घाटक बल्लेबाज प्रशांत कुमार ने 10 चौकों की मदद से 75 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली खेली। लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब की ओर से अभिषेक पांडेय ने 13 रन देकर 3 विकेट, विश्वजीत सिंह ने 26 रन देकर 2 विकेट, मनीष उपाध्याय ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि सुभोदिप मुखर्जी, डेविड सागर एवं अनुज उरांव को एक-एक विकेट मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।