Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोहरपुर में बैंकिंग डीजल इंजन ने ट्रैक मशीन की 5 कैंपिंग कोच को मारी टक्कर, दो कर्मचारी घायल

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:40 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन यार्ड में सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। एक डीजल इंजन ने ट्रैक मशीन की पांच कैंपिंग कोच को टक्कर मार दी जिससे ट्रैक मेंटेनर अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य कर्मचारी को भी चोटें आई हैं। टक्कर से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डीआरएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    बैंकिंग डीजल इंजन ने ट्रैक मशीन की पांच कैंपिंग कोच को मारी टक्कर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन यार्ड में गुरूवार की सुबह करीबन 4:15 बजे स्टेशन यार्ड की लाइन नंबर 7 पर खड़ी ट्रैक मशीन की पांच कैंपिंग कोच को एक बैंकिंग डीजल इंजन ने जोरदार टक्कर मार दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस हादसे में ट्रैक मेंटेनर अरविंद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनके गर्दन में गंभीर चोट आई है। वहीं, सीके बारीक नामक एक अन्य कर्मचारी भी आंशिक रूप से घायल हुए हैं। दोनों को तुरंत उत्कल एक्सप्रेस के जरिए मनोहरपुर से चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनका इलाज किया गया है।

    टक्कर इतनी जोरदार थी कि पांचों कोचों में से एक कोच बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि यार्ड में खड़े ट्रैक मशीन की पांच कैंपिंग कोच में मशीन का सामान के साथ मशीन को चलाने वाले रेलकर्मी रहते थे। इसके अलावा कोच के अन्दर पटरी सुधारने की मशीनें व औजार रखे हुए थे।

    टक्कर और झटके के कारण सभी कोच जमीन पर गिर पड़े। डीजल बैंकिंग इंजन को लोको पायलट संजय कुमार सिंह और सहायक लोको पायलट नकुल चला रहे थे। यह हादसा एक बार फिर से चक्रधरपुर रेल मंडल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है।

    विगत दिनों राउरकेला यार्ड में भी मालगाड़ी बैंकिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक बस्ती में घुस गई थी, जिसके बाद कई रेलकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी।

    बावजूद चक्रधरपुर रेल मंडल में इस तरह से रेल हादसों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस संबंध में चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि डीआरएम तरुण हुरिया ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

    हालांकि, यह टक्कर कैसे और किन परिस्थितियों में हुई, इसका स्पष्ट कारण अब तक सामने नहीं आया है। लेकिन लगातार हो रहे हादसे यह दर्शाते हैं कि मंडल में ट्रेन परिचालन और सुरक्षा व्यवस्था बेहद खराब दौर से गुजर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner