अट्ठारह माह बाद खुला चाईबासा शहर का जुबली पार्क
चाईबासा की जनता के लिए 18 माह बाद फिर एक बार मार्निंग वॉक के लिए जुबली पार्क गणेश चतुर्थी यानि शुक्रवार से खुल गया है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चाईबासा : चाईबासा की जनता के लिए 18 माह बाद फिर एक बार मार्निंग वॉक के लिए जुबली पार्क गणेश चतुर्थी यानि शुक्रवार से खुल गया है। इस दौरान बाबा मंदिर के पुजारी राजेश पाठक ने विधिवत पूजा-पाठ कराई। इस बार जिला प्रशासन ने मेसर्स मनीष कुमार को जिम्मेदारी दी है। मनीष कुमार ने बताया कि जुबली पार्क घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 10 रुपये टिकट पर प्रवेश मिलेगा। 4 वर्ष से नीचे के बच्चे का कोई टिकट नहीं लगेगा। साथ ही मार्निंग वॉक के लिए एक व्यक्ति को प्रत्येक महीने 150 रुपये रुपये का सुबह व शाम को वॉक के लिए पास दिया जाएगा। सुबह वॉकिंग का समय 5 से 8 बजे तक रहेगा। इसके बाद सुबह 10 से शाम 7 बजे तक लोग आराम से 10 रुपये का टिकट लेकर घूम सकते है। ऐसे भी चाईबासा कोल्हान का कमिश्नरी है, लेकिन मनोरंजन के लिए कोई सुविधा नहीं है। शहर में एक-दो पार्क थे तो वह भी कोरोना संक्रमण के दौरान राज्य सरकार के आदेश पर बंद हो गए थे। तभी से लोग अपने-अपने घरों में दुबक कर रह रहे थे। अब जुबली पार्क खुल जाने से बच्चों में एक नई ऊर्जा देखने को मिलेगी। जब बच्चे मौज-मस्ती करेंगे तो उनके मम्मी-पापा क्यों पीछे रहेंगे। क्योंकि जुबली पार्क में घूमने के अलावा कई प्रकार के झूले भी हैं। साथ ही तालाब के अंदर बड़े-बड़े रंग-बिरंगे फव्वारे भी हैं। जब यह फव्वारे चलते हैं तो उसकी रोशनी रंगीन होकर निकलती है तो इसका नजारा उद्भूत रहता है। शुक्रवार को पार्क खुलते ही कई सैलानियों ने पार्क में जाकर जमकर झूले का आनंद लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।