Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Geeta Kora के पलटी मारते ही JMM नेता ने उगला जहर, पति-पत्नी को लेकर कह दी चुभने वाली बात

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 08:44 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने पर झामुमो जिलाध्यक्ष व विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि वे गठबंधन के लिए कभी वफादार थी ही नहीं। उन्होंने कहा कि झामुमो का हर कार्यकर्ता जानता है कि मौकापरस्ती व तात्कालिक लाभ उठाने की कोड़ा दंपती की प्रवृति रही है। वैसे भी झाममो की सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के दावेदारी के बाद वे स्वयं को असुरक्षित मान रही थीं।

    Hero Image
    Geeta Kora के पलटी मारते ही JMM नेता ने उगला जहर (फोटो- एक्स हैंडल)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Geeta Kora Resign Congress कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा के भाजपा में शामिल होने पर झामुमो जिलाध्यक्ष व विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि वे गठबंधन के लिए कभी वफादार थी ही नहीं।

    उन्होंने कहा कि झामुमो का हर कार्यकर्ता जानता है कि मौकापरस्ती व तात्कालिक लाभ उठाने की कोड़ा दंपती की प्रवृति रही है। वैसे भी झाममो की सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के दावेदारी के बाद वे स्वयं को असुरक्षित मान रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झामुमो का सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से स्वाभाविक दावा- सुखराम उरांव

    उन्होंने कहा कि झामुमो का सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से स्वाभाविक दावा बनता है। अब तो यह संसदीय क्षेत्र सीएम का गृह क्षेत्र है। साथ ही दीपक बिरूवा व मिथिलेश ठाकुर जैसे लोकप्रिय मंत्रियों का यह क्षेत्र है। झामुमो हर हाल में इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।

    विधायक ने यह भी कहा कि पांच साल पूरे होने को आए और सांसद के पास गिनाने को एक भी उपलब्धि नहीं है। अपने कार्यकाल के दौरान वे जनता से कटी रहीं। अब एन्टी इन्कम्बेन्सी की काट ढूंढने के लिए उन्होंने भाजपा का दामन थामा है, लेकिन उन्हें हार के साथ निराशा ही मिलेगी।

    ये भी पढ़ें-

    Lok Sabha Election: भाजपा के एक 'तीर' से दो शिकार, लोकसभा चुनाव से पहले इस सीट पर कांग्रेस चारों खाने चित

    इस वजह से गीता कोड़ा ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, पार्टी के दिग्गज नेता ने कर दिया बड़ा खुलासा