Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Train News: 24 अगस्त से 05 सितंबर तक 8 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रहेंगी रद, पढ़ें पूरी लिस्ट

    Updated: Sun, 18 Aug 2024 08:07 PM (IST)

    आने वाली 24 अगस्त से 05 सितंबर के बीच चक्रधरपुर रेलवे मंडल से गुजरने वाली आठ ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रद रहेंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। जबकि जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का कार्य 26 अगस्त से 09 सितंबर के बीत विभिन्न तारीखों पर होगा।

    Hero Image
    आठ ट्रेनें अलग-अलग तारीखों पर रहेंगी रद

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Jharkhand Train Cancelled News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेल लाइन को जोड़ने का कार्य 24 अगस्त से 05 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में किया जायेगा।

    जबकि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का कार्य 26 अगस्त से 09 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में किया जायेगा।

    यात्रियों को होगी परेशानी

    इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली लंबी दुरी की 08 एक्सप्रेस ट्रेनों को इन तिथियों में रद करने की घोषणा की गई है। जबकि एक एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि रद ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर गुजरती हैं।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

    28 अगस्त 04 एवं 11 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति -सांतरागाछी एक्सप्रेस रद रहेगी।

    28अगस्त, 04 सितंबर को सांतरागाछी स्टेशन से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।

    29अगस्त, 05 सितंबर को जबलपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 20827 जबलपुर - सांतरागाछी एक्सप्रेस रद रहेगी।

    29 अगस्त, 05 एवं 12 सितंबर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22170 सांतरागाछी - रानी कमलापति एक्सप्रेस रद रहेगी।

    31 अगस्त एवं 07 सितंबर को शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22830 शालीमार- भुज एक्सप्रेस रद रहेगी।

    03 एवं 10 सितंबर को भुज से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।

    24 एवं 31 अगस्त को उदयपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद रहेगी।

    25 अगस्त एवं 01 सितंबर को शालीमार से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उयदपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।

    ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

    27 अगस्त को भुज से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी- न्यू कटनी होते हुए शालीमार स्टेशन पहुंचेगी।

    ये भी पढे़ं-

    Jharkhand Train News: टाटा-इतवारी और बिलासपुर एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनें कैंसल, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

    झारखंड में 12 दिनों तक लंबे रूट की कई ट्रेनें कैंसिल, धनबाद-कोयंबटूर वीकली स्पेशल पर भी आया अपडेट