Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM रघुवर दास के बेबाक बोल, बरगलाने वाले आएं तो रस्सी से बांधकर रखिए

    By Alok ShahiEdited By:
    Updated: Fri, 07 Jun 2019 04:28 PM (IST)

    Raghubar Das. मुख्यमंत्री ने चक्रधरपुर अनुमंडल के चैनपुर गांव में जन चौपाल में कहा कि झामुमो वाले बरगलाते हैं। लोगाें से पूछा- बताइए साढ़े चार साल में ...और पढ़ें

    Hero Image
    CM रघुवर दास के बेबाक बोल, बरगलाने वाले आएं तो रस्सी से बांधकर रखिए

    चक्रधरपुर, जासं। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि चुनाव के वक्त गरीबों खासकर आदिवासियों को दिग्भ्रमित कर विकास ठप करने का प्रयास किया जाता है। कुछ राष्ट्रविरोधी लोग धर्म-संस्कृति और विकास से आपको दूर करना चाहते हैं। मेरे साढ़े चार साल के कार्यकाल में विकास की गंगा बही है। कोल्हान भी संथाल परगना की तरह मेरी प्राथमिकता में है। बरगलाने वाले लोग आएं, तो रस्सी से बांधकर रखिए और पुलिस को खबर करिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री गुरुवार को चक्रधरपुर अनुमंडल के चैनपुर गांव में जन चौपाल को संबोधित कर रहे थे। जमीन के मसले पर फिर कहा कि आपसे झामुमो के लोग कहते हैं कि भाजपा आई तो आपकी जमीन छीन लेगी। आप बताइए साढ़े चार साल में किसकी जमीन छीन ली। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी सरकार में यह ताकत नहीं कि आपसे आपकी जमीन छीन ले।

    लूटने के बाद चुनाव के वक्त कुछ छिड़ककर वोट लेकर छोड़ देते थे : उन्होंने कहा कि झारखंड जमशेदपुर में नहीं यहां चैनपुर में दिखता है। कोई कारण नहीं कि इस समृद्ध धरती के लोग गरीब रहें। अब तक लोग यही करते रहे हैं कि साढ़े चार साल लूटने के बाद चुनाव के वक्त कुछ इधर-उधर छिड़ककर आपका वोट पेटी में भरकर आपको भगवान भरोसे छोड़ देते थे।

    एक माह में बनेगी गुणवत्तापूर्ण सड़क
    जन चौपाल में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि चक्रधरपुर चाईबासा सड़क के बगल से होकर चैनपुर गांव आने वाली सड़क बेहद खराब है। इसे सरकार जल्द से जल्द बनवाए। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद इस सड़क से होकर आ रहे हैं और उसकी हालत से वाकिफ हैं। पूर्व में ही इस सड़क का चयन निर्माण के लिए हो चुका है। जुलाई माह में सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। आप सभी ग्रामीण अपनी निगरानी में एक गुणवत्तापूर्ण सड़क का निर्माण कराएं।

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप