Jaintgarh Road Accident: हाइवा ने 4 साल की बच्ची को कुचला, आक्रोशित भीड़ ने वाहन में लगाई आग; रोड को किया जाम
Jaintgarh Road Accident पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ में बैंक ऑफ इंडिया बेहरा साईं चौक पर एक हाइवा ने सड़क पर मां के साथ चंपुआ जा रही 4 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। इस दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।

संवाद सूत्र, जैंतगढ़। Jaintgarh Road Accident: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जैंतगढ़ में बैंक ऑफ इंडिया बेहरा साईं चौक पर एक हाइवा ने सड़क पर मां के साथ चंपुआ जा रही 4 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। इस दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया।
दुर्घटना में बाल-बाल बची बच्ची की मां
जानकारी के अनुसार, दिन के लगभग साढ़े ग्यारह बजे जैंतगढ़ की तृप्ति माई बेहरा के साथ उनकी चार वर्षीय बेटी माहिरा प्राची बेहरा पैदल ही चंपुआ बाजार जा रही थी।
उसी दौरान चंपुआ की ओर से आ रही 16 चक्का हाइवा वाहन ने छोटी बच्ची को अपने चपेट में ले लिया। जिससे घटना स्थल पर ही छोटी बच्ची की मौत हो गई। इस दुर्घटना में उसकी मां बाल-बाल बच गई।
हाइवा छोड़ घटनास्थल से भागा ड्राइवर
दुर्घटना के बाद हाइवा चालक घटनास्थल पर छोड़ कर भाग गया। तेज रफ्तार वाहनों के प्रति पहले से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर हाइवा में आग लगा दिया।
इसकी जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर लोगों को समझाने में लगे रहे लेकिन उग्र लोग मानने को तैयार नहीं थे।
मुआवजे की मांग कर रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने सड़क पर ही बच्ची का शव रखकर रोड को जामकर मुआवजा की मांग करने लगे। वहीं पुलिस ने अग्निशमन विभाग को चंपुआ से बुला कर वाहनों के आग को बुझाया।
इस दौरान सभी पुलिस पदाधिकारी परिजनों और सड़क जाम करने वालों से बात कर मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।