Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 11 से 27 मई 13 एक्सप्रेस ट्रेनें रद रहेंगी, दो ट्रनों का रूट बदला

    Updated: Fri, 09 May 2025 05:54 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल में 11 से 27 मई तक प्री एनआई कार्य के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने 13 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। टाटानगर चक्रधरपुर राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों से गुजरने वाली ये ट्रेनें विभिन्न तिथियों में प्रभावित रहेंगी। इसके अतिरिक्त दो ट्रेनों के रूट बदले गए हैं और कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है।

    Hero Image
    11 से 27 मई 13 एक्सप्रेस ट्रेनें रद रहेंगी

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राउरकेला झारसुगुडा रेल खंड में आने वाले सागरा स्टेशन में प्री एनआई और नन इंटर लॉकिंग का कार्य 11 से 27 मई तक किया जाएगा। इस वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुडा स्टेशनों से गुजरने वाली 13 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है। जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों को शॉट टर्मिनेशन, दो एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावे रेलवे ने 15 मई को जम्मू तवी से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18310 जम्मू तवी - सम्बलपुर एक्सप्रेस को 04:30 घंटे और 24 मई को चारलपल्ली स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन नंबर 07051 चारलपल्ली - रक्सौल विशेष किराया स्पेशल ट्रेन को 02:15 घंटे रिशेड्यूल कर चलाएंगी। बड़े पैमाने में ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

    ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

    11 से 26 मई तक ट्रेन नंबर 68029/68030 राउरकेला - झारसुगुडा - राउरकेला मेमू ।

    11 से 17 मई तक ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर -इतवारी - टाटानगर एक्सप्रेस ।

    11, 13 और 16 मई को ट्रेन नंबर 18125 राउरकेला - पुरी एक्सप्रेस।

    12, 14 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18126 पुरी - राउरकेला एक्सप्रेस ।

    12 और 14 मई को ट्रेन नंबर 22840/22839 भुवनेश्वर - राउरकेला - भुवनेश्वर एक्सप्रेस ।

    13, 15, 17, 20, 22 और 24 मई को ट्रेन नंबर 18175/18176 हटिया - झारसुगुडा - हटिया एक्सप्रेस ।

    15, 16 और 17 मई को ट्रेन नंबर 18107 राउरकेला - जगदलपुर एक्सप्रेस ।

    16, 17 और 18 मई को ट्रेन नंबर 18108 जगदलपुर - राउरकेला एक्सप्रेस ।

    17 मई को ट्रेन नंबर 12871 हावड़ा - टिटलागढ इस्पात एक्सप्रेस ।

    ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

    11, 13 और 16 मई को योगनगरी ऋषिकेश से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया इब, झारसुगुडा रोड, संबलपुर सिटी, कटक होते हुए पुरी तक चलेगी। 12, 14 और 16 मई को ट्रेन नंबर 18478 योगनगरी ऋषिकेश पुरी उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा, राउरकेला, टाटा, हिजली, भद्रक स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    16 मई को पुरी से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुडा रोड, इब होते हुए ऋषिकेश तक चलेगी। 17 मई को ट्रेन नंबर ट्रेन नंबर 18477 पुरी योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन भद्रक, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुडा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    इस्पात एक्सप्रेस शॉट टर्मिनेशन होकर चलेंगी

    15 मई को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन नंबर 22861 हावड़ा - कंटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला स्टेशन तक होगा। 15 मई को ट्रेन नंबर 22861 इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन राउरकेला से कंटाबांजी स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    15 मई को ट्रेन नंबर 12872 टिटलागढ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा स्टेशन तक होगा। 15 मई को ट्रेन नंबर 12872 इस्पात एक्सप्रेस का परिचालन झारसुगुडा से हावड़ा स्टेशनों के बीच रद रहेगी।

    यह भी पढ़ें- Ranchi News: डॉक्टर ने किया गलत इलाज, बच्ची का गॉल ब्लैडर निकाला; परिवार ने मांगा मुआवजा