Jharkhand News: मंत्री दीपक बिरुवा के करीबी कारोबारियों के 2 ठिकानों पर जीएसटी इंटेलिजेंस की रेड, मचा हड़कंप
झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा के करीबी और झारखंड खैनी के पार्टनर नितिन प्रकाश और पंकज चिरानिया के घर पर जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम छापामारी कर रही है। विभाग की दो टीम 6 गाड़ियों में सवार होकर शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे चाईबासा पहुंची और छापामारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कहां से क्या बरामद हुआ है?

जागरण संवाददाता, चाईबासा। झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुवा के करीबी और झारखंड खैनी के पार्टनर नितिन प्रकाश और पंकज चिरानिया के घर पर जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम छापामारी कर रही है।
6 गाड़ियों में सवार होकर विभाग की दो टीम शुक्रवार को अपराह्न 3 बजे चाईबासा पहुंची और छापामारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
नितिन प्रकाश के नीमडीह स्थित आवास और पंकज चिरानिया के यूरोपीय क्वार्टर स्थित आवास में दो अलग-अलग टीमों द्वारा छापामारी की जा रही है।
ठिकानों पर पुलिस की हुई तैनाती।
छापामारी की कार्रवाई किस मामले में की जा रही है इसकी कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। आपको बता दें कि झारखंड खैनी के दोनों पार्टनर नितिन प्रकाश और पंकज चिरानिया के और भी कई कारोबार चाईबासा और आदित्यपुर में है।
जिनकी राइस मिल और चना दाल, सत्तू और बेसन की फैक्ट्री है। किस व्यापार को लेकर जीएसटी इंटेलिजेंस की टीम की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
मंत्री के करीबी हैं नितिन
वहीं, नितिन प्रकाश झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा के करीबी माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि आयकर की अलग अलग टीम रांची, चाईबासा, दुर्गापुर आदि जगह से आई है।
टीम डिजिटल दस्तावेज भी खंगाल रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कहां से क्या बरामद हुआ है? सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स भी ठिकानों में तैनात की गई है ।
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।