Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा के डॉ. डे क्लीनिक व लाइफ नर्सिंग होम में आयकर की दबिश

    कर वंचना की सूचना पर आयकर अधिकारियों की टीम ने चाईबासा शहर में चल रहे दो निजी क्लीनिक में बुधवार को औचक छापा मारा

    By Rakesh RanjanEdited By: Updated: Wed, 06 Mar 2019 10:10 PM (IST)
    चाईबासा के डॉ. डे क्लीनिक व लाइफ नर्सिंग होम में आयकर की दबिश

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : कर वंचना की सूचना पर आयकर अधिकारियों की टीम ने चाईबासा शहर में चल रहे दो निजी क्लीनिक में बुधवार को औचक छापा मारा है। आयकर अधिकारी के श्रीनिवास के नेतृत्व में करीब 30 अधिकारियों ने दो समूहों में चाईबासा सदर बाजार में चल रहे डॉ. पीके डे के निजी क्लीनिक और महुलसाई स्थित डॉ. भास्कर भूषण के लाइफ नर्सिंग होम में दोपहर दो बजे के बाद दबिश दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयकर अधिकारियों के क्लीनिक में घुसते ही वहां अफरातफरी मच गयी। मरीजों को बाहर बैठा दिया गया। थोड़ी देर बाद मरीजों को अपने-अपने घर चले जाने की बात कहते हुए क्लीनिक को बाहर से बंद कर दिया गया। इसके बाद आयकर अधिकारियों ने दोनों क्लीनिक के कारोबार के बारे में पड़ताल शुरू कर दी। डा. पीके डे से प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, फी और अन्य हिसाब-किताब दिखाने को कहा गया। इसके अलावा कंप्यूटर के जरिए भी दैनिक कमाई से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल की गयी। समाचार लिखे जाने तक आयकर जांच जारी थी।

    आयकर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हम लोगों ने बुधवार को चाईबासा में दो डॉक्टरों के क्लीनिक में अपना सर्वे शुरू किया है। प्राथमिक जांच में दोनों क्लीनिक को मिलाकर 40-50 लाख रुपये की देनदारी प्रतीत हो रही है। जांच पूरी होने के बाद यह राशि बढ़ भी सकती है। दोनों क्लीनिक से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इनका अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    करीब 20 आयकर कर्मियों की टीम डॉ. डे के क्लीनिक व 10 अधिकारियों की टीम लाइफ नर्सिंग होम में जांच कर रही है। सर्वे पूरा होने के बाद सारी स्थिति स्पष्ट करेंगे। आयकर टीम का नेतृत्व आयकर उपायुक्त रंजीत मधुकर कर रहे हैं। छापामारी दल में आइटीओ के श्रीनिवास, आइटीओ एसएन कोंगाड़ी, एससी मजूमदार, इंस्पेक्टर पीके चौहान, राजेश भुइयां आदि कर रहे हैं।