Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chaibasa में दिनदहाड़े बैंक में रुपये जमा करने गए पेट्रोल पंप कर्मयों पर हमला बोला, 5 लाख रुपये लूट कर फरार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 01:12 PM (IST)

    चाईबासा में बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर सोमवार सुबह बड़ी लूट की घटना हुई। गांधी मैदान के पास स्थित आइबीपी पेट्रोल पंप के मालिक पुनीत सेठिया के दो कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नंदी बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे थे। दोनों के पास करीब पांच लाख रुपये थे। बदमाशों ने उनपर हमला कर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

    Hero Image
    चाईबासा में पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पांच लाख रुपये लूट कर लुटेरे फरार हो गए।

    जागरण संवाददाता,चाईबासा। शहर के बीचो बीच बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा के बाहर सोमवार सुबह बड़ी लूट की वारदात हुई।

    गांधी मैदान के पास स्थित आइबीपी पेट्रोल पंप के मालिक पुनीत सेठिया के दो कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नंदी बैंक में रुपये जमा करने पहुंचे थे।

    दोनों के पास करीब पांच लाख रुपये थे। सुबह लगभग 10:30 बजे जैसे ही दोनों बैंक के गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया।

    बदमाशों ने रिवॉल्वर के बट से हमला कर विमलेश कुमार को घायल कर दिया और हथियार का भय दिखाकर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

    घटना स्थल पर दिन में भीड़भाड़ रहती है, लेकिन किसी ने भी अपराधियों को रोकने की हिम्मत नहीं की। पूरी वारदात बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

    सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायल विमलेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है। अपराधी जिस ओर भागे हैं, उधर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें