Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस और एक्साइज विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 900 लीटर अवैध महुआ शराब और 8 हजार किलो जावा नष्ट

    By SUDHIR KUMAR PANDEYEdited By: Nishant Bharti
    Updated: Sat, 11 Oct 2025 12:27 PM (IST)

    पुलिस और एक्साइज विभाग ने मिलकर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में 900 लीटर महुआ शराब और 8 हजार किलो जावा नष्ट किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए। पुलिस ने कहा कि अवैध शराब कारोबार को खत्म करने के लिए अभियान जारी रहेगा।

    Hero Image

    900 लीटर अवैध महुआ शराब और 8 हजार किलोग्राम जावा नष्ट

    संवाद सूत्र, जगन्नाथपुर(पश्चिमी सिंहभूम)। अवैध देशी शराब की चुलाई और व्यापार पर रोक लगाने के उद्देश्य से जगन्नाथपुर पुलिस ने सीमावर्ती राज्य ओडिशा के चंपुआ एक्साइज विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाया। 

    इस दौरान थाना क्षेत्र के ग्राम गुटूसाई, बुरूहातु और खुटियापदा में छापेमारी की गई। अभियान के क्रम में पुलिस और एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने करीब 8000 किलोग्राम अवैध जावा महुआ और 900 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

    यह छापामारी गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे से नौ बजे तक की गई। टीम में थाना प्रभारी अविनाश हेम्बरम, एएसआई निमाय सिंह, सशस्त्र बल के जवान तथा चंपुआ एक्साइज विभाग की टीम शामिल थी।

    पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। ऐसे अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।