हाइड्रा ने वृद्ध को मारी टक्कर, मौत
संवाद सूत्र सोनवा सोनुवा-पोड़ाहाट मुख्य सड़क पर पोड़ाहाट गांव के पास जलापूर्ति पाइप लाइन क
संवाद सूत्र, सोनवा : सोनुवा-पोड़ाहाट मुख्य सड़क पर पोड़ाहाट गांव के पास जलापूर्ति पाइप लाइन का काम करने वाली ठेका कंपनी के एक तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने पोड़ाहाट गांव निवासी वृद्ध दशरथ महतो को टक्कर मार दिया। घायल को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना में वृद्ध का दायां पैर घुटने के नीचे से टूट गया था। वहीं घटना के बाद हाइड्रा वाहन चालक मौके से भाग रहा था। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया। घायल वृद्ध को गंभीर अवस्था में सोनुवा अस्पताल लाया गया। जहां उसकी गंभीर हालत देखकर डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घायल वृद्ध को परिजन बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जा रहे थे इसी दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही सोनुवा थाना प्रभारी कुलदीप कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और हाइड्रा वाहन चालक को हिरासत में ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।