टाटा एलेप्पी ट्रेन में कोरोना संक्रमित यात्री की खबर से मची अफरा-तफरी
चीन समेत पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बने कोरोना वायरस के केसों को देखते हुए बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में 12 मिनट तक टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस को रोक कर मॉक ड्रिल की गई।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चीन समेत पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बने कोरोना वायरस के केसों को देखते हुए बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में 12 मिनट तक टाटा एलेप्पी एक्सप्रेस को रोक कर मॉक ड्रिल की गई। ताकि कोरोना वायरस से ग्रस्त यात्री आने की स्थिति में उसे फौरी तौर पर संभाला जा सके।
क्या है मामला : चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में बुधवार शाम ट्रेन नंबर 18189 टाटा एल्लेपी एक्सप्रेस के कोच नंबर पांच के बर्थ नंबर 40 में में एक यात्री में कोरोना के लक्षण की सूचना से हडकंप मच गया। ट्रेन के अंदर ही यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया । ट्रेन के अंदर लोगों में कोरोना का खौफ ऐसा छाया की बोगी के अंदर चीख-पुकार होने लगी । टीटीई से लेकर स्टेशन मैनेजर और कामर्शियल इंसपेक्टर तक भाग दौड़ करने लगे। आनन-फानन में कोरोना वायरस से ग्रसित संदिग्ध रेल यात्री को चक्रधरपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक में उतार कर बैठाया गया। इस दौरान चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल को इसकी सुचना दी गई। सूचना मिलने के 20 मिनट बाद पूरी तैयारी के साथ मेडिकल टीम चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची । टीम में एक डॉ. नंदनी सांडा और एक नर्स थी जो की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए । पर्सनल प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट(पीपीई) सूट पहने हुई थी । टीम के द्वारा सबसे पहले संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीज के हाथ को सेनेटाईजर से धोया गया । फिर मरीज के मुंह और सिर को मास्क पहनाकर ढंका गया। इसके बाद संदिग्ध मरीज का थर्मोमीटर से शारीरिक ताप भी जांच किया गया । इसके बाद मरीज से पूछताछ कर उसकी पूरी जानकारी ली गई। मरीज ने बताया की वह हावड़ा में तीन दिन तक था। वहां से वह खड़गपुर आया और फिर टाटानगर से टाटा एल्लेपी में सवार होकर राउरकेला जा रहा था । इसके बाद कोरोना संदिग्ध मरीज को एंबुलेंस में बिठाकर चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल ले जाया गया, जहां संदिग्ध कोरोना संक्रमित मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखकर आगे का इलाज जारी है । कितने तैयार हैं हम
18189 - टाटा एल्लेपी ट्रेन में मिला कोरोना संदिग्ध मरीज
04:35 बजे में टीटीई संतोष कुमार ने कामर्शियल कंट्रोल को दी सूचना
04:40 बजे एसएम मिथिलेश कुमार ने रेलवे हॉस्पिटल को दी सूचना
05.00 बजे रेलवे हॉस्पिटल से मेडिकल टीम स्टेशन पहुंची
05. 02 बजे टाटा एल्लेपी ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई खामियां
स्टेशन में मौजूद किसी भी रेल कर्मचारी के पास मास्क नहीं था ।
ट्रेन के टीटीई के पास भी मास्क नहीं था ।
मेडिकल टीम के साथ आया एक कर्मी भी बिना मास्क के मरीज के सामने खड़ा था ।
सूचना के बाद स्टेशन पहुंचने में मेडिकल टीम को 20 मिनट लगे ।
कोरोना से मची अफरा-तफरी को संभालने के लिए कोई तैयारी नहीं दिखी।
यात्रियों में बढ़ते दहशत को कम करने का भी कोई उपाय नहीं दिखा । संक्रमण से बचने के लिए केवल दो ही लोगों ने सूट पहन रखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।