बारिश बनी आफत! चक्रधरपुर रेलवे कॉलोनी में बाढ़ के हालात, नालियों का पानी रेलवे क्वार्टर में घुसा
चक्रधरपुर में लगातार बारिश से रेलवे कॉलोनी में बुरा हाल है। एकाउंट्स कॉलोनी और पोटरखोली में नालियों का पानी घरों में घुस गया है जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन नालियों की नियमित सफाई नहीं करता। रेलकर्मी मांग कर रहे हैं कि नालियों की नियमित सफाई हो और लापरवाहों पर कार्रवाई हो।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर में लगातार हो रही तेज बारिश ने रेलवे कॉलोनी की स्थिति बेहद खराब कर दी है। कई इलाकों में नालियों का पानी भरकर रेलवे क्वार्टरों के अंदर घुस चुका है।
सबसे ज्यादा दिक्कत एकाउंट्स कॉलोनी और पोटरखोली क्षेत्र में देखने को मिल रही है, जहां ज्यादातर क्वार्टरों में नलियों का गंदा पानी भरने से रेलकर्मी और उनके परिवार वाले भारी परेशानी झेल रहे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे प्रशासन नियमित रूप से नालियों की सफाई नहीं करता। नतीजतन नालियां जाम हो जाती हैं और हर बार भारी बारिश में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं।
रेलकर्मियों का कहना है कि जब भी ऐसी समस्या होती है तो विभाग सिर्फ तात्कालिक सफाई कराता है, लेकिन कुछ दिनों बाद नालियां फिर से गंदगी से भर जाती हैं, और बारिश में उन्हें बाढ़ जैसे हालात का सामना करना पड़ता है।
बार-बार पानी घुसने से क्वार्टरों का सामान खराब हो रहा है और परिवारों का जीना मुश्किल हो गया है। लोग रातभर जागकर अपने सामान को बचाने और बारिश थमने का इंतजार करने को मजबूर हैं। कई रेलकर्मी दुविधा में हैं कि ड्यूटी पर जाएं या घर पर रहकर परिवार की सुरक्षा करें।
रेलकर्मियों ने मांग की है कि नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई की जाये। ताकि ऐसी परेशानी रेलकर्मियों को बार बार झेलनी ना पड़े। रेलकर्मियों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त किए बिना इस समस्या से राहत मिलना मुश्किल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।