Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर से कोर्ट पहुंचा बन्ना गुप्ता-सरयू राय का घमासान, स्वास्थ्य मंत्री ने दर्ज करवाया दूसरा मानहानि का केस

    By Jagran NewsEdited By: Roma Ragini
    Updated: Sat, 20 May 2023 02:24 PM (IST)

    Jharkhand स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए न्यायालय में विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। इससे पहले भी प्रोत्साहन राशि को लेकर आरोप लगाने पर मंत्री ने सरयू राय पर मानहानि का केस दर्ज कराया था।

    Hero Image
    बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर दर्ज कराया मानहानि का केस

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए न्यायालय में विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। कथित प्रतिबंधित पिस्टल रखने के सरयू राय के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री ने यह कदम उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर प्रोत्साहन राशि को लेकर आरोप लगाया था। इसपर भी मंत्री ने सरयू राय पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है। इसके बाद इस तरह मानहानि का यह दूसरा मामला है।

    मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर आरोप लगाया कि वे हमेशा विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। इससे उनकी राजनीति और सामाजिक छवि खराब हो रही है।

    मंत्री ने कहा कि इस तरह के दुष्प्रचार में सरयू राय अपने सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट का भी इस्तेमाल करते हैं। मालूम हो कि विधायक सरयू राय ने पिछले दिनों राज्यपाल से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री के अश्लील वीडियो और हथियार रखने के मामले पर कार्रवाई करने की मांग की थी।

    इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने पहले सरयू राय को नोटिस भेजा था। उचित जवाब नहीं मिलने पर बन्ना गुप्ता ने शनिवार को स्वयं चाईबासा पहुंचकर इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया।

    क्या बोले बन्ना गुप्ता के वकील

    बन्ना गुप्ता के अधिवक्ता प्रकाश झा ने बताया कि हम लोगों ने न्यायिक पदाधिकारी ऋषि कुमार के समक्ष स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान दर्ज कराया है। साथ ही तथ्य भी प्रस्तुत कर दिए हैं। आगे क्या होगा, यह न्यायालय तय करेगा।