Tatkal Ticket: 1 जुलाई से बिना आधार नहीं बुक होगा तत्काल टिकट, पहले आधे घंटे एजेंट की एंट्री रहेगी बैन
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। 1 जुलाई से केवल आधार-वेरिफाइड उपयोगकर्ता ही आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप के माध्यम से तत्काल टिकट बुक कर सकेंगे। 15 जुलाई से ओटीपी वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होगा। एजेंटों को बुकिंग खुलने के शुरुआती 30 मिनट तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग से जुड़ा एक अहम बदलाव किया है। 1 जुलाई से तत्काल कोटे के तहत टिकट सिर्फ आधार-वेरिफाइड यूजर्स यानी (यात्रियों) को ही उपलब्ध होंगे।
यह नियम आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप दोनों पर लागू होगा। रेल बोर्ड ने यह फैसला तत्काल बुकिंग को अधिक पारदर्शी और आम यात्रियों के लिए सुलभ बनाने के मकसद से लिया है।
रेलवे ने तत्काल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए यह अहम कमद उठाया है। 1 जुलाई से तत्काल योजना के अंतर्गत टिकट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेंगे, जो आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप के जरिए आधार ऑथन्टिकेशन द्वारा लॉगिन करेंगे।
इसके अलावा 15 जुलाई से सभी यात्रियों के लिए आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया जाएगा।
तत्काल टिकट अब रेलवे के कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटर या अधिकृत एजेंट्स के जरिए से भी तभी बुक किए जा सकेंगे, जब यात्री द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गए सिस्टम जनरेटेड ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाएगा। यह नियम भी 15 जुलाई से लागू किया जाएगा।
रेलवे के अधिकृत टिकटिंग एजेंट को तत्काल बुकिंग की खिड़की खुलने के पहले 30 मिनट के दौरान ओपनिंग डे तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होगी।
खास तौर पर उन्हें सुबह 10 बजे से 10.30 बजे तक वातानुकूलित श्रेणियों के लिए और सुबह 11 बजे से 11.30 बजे तक गैर-वातानुकूलित श्रेणियों के लिए तत्काल टिकट बुक करने से प्रतिबंधित किया गया है। ताकि आम यात्री पहले आकर तत्काल टिकटों की बुकिंग कर सकें और एजेंटो को प्राथमिकता नहीं मिले।
तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर हो रहे गलत इस्तेमाल को रोकने, पैसेंजर्स के डेटा वेरिफिकेशन को बेहतर करने और आम आदमियों के लिए तत्काल बुकिंग को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला रेलवे ने लिया है।
यह भी पढ़ें-
Tatkal Ticket Rules 2025: 1 जुलाई से लागू होगा OTP वाला प्रोसेस, तत्काल टिकट के लिए नए नियम जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।