Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 जनवरी से 3 मई तक चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए चलेगी पुरी ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 08:30 PM (IST)

    पूरी से ऋषिकेष के बीच चलने वाली पूरी योग नगरी ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस के संचालन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है।

    Hero Image
    27 जनवरी से 3 मई तक चक्रधरपुर रेल मंडल से होते हुए चलेगी पुरी ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : पूरी से ऋषिकेष के बीच चलने वाली पूरी योग नगरी ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस के संचालन को रेलवे बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 27 जनवरी से 3 मई तक किया जाएगा। ट्रेन नंबर 08477 पूरी योग नगरी ऋषिकेष स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी से 30 अप्रैल तक चलेगी। जबकि ट्रेन नंबर 08478 योग नगरी ऋषिकेष पूरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जनवरी से 3 मई तक होगा। उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की भांति प्रतिदिन होगा। रेलवे ने महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को सुरक्षित यातायात के सुविधा मुहैया कराने के लिए उत्कल एक्सप्रेस को चलाने का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो कि कोराना के कारण 21 मार्च से उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन बंद हो गया था। चक्रधरपुर रेल मंडल में 10 मिनट का है ठहराव : ट्रेन नंबर 08477 पूरी योग नगरी ऋषिकेष उत्कल एक्सप्रेस पूरी स्टेशन से रात 08:45 बजे खुलेगी और दूसरे दिन चक्रधरपुर स्टेशन सुबह 07:00 बजे पहुंचेगी और योग नगरी ऋषिकेष तीसरे दिन रात 09:50 बजे पहुंचेगी। जबकि ट्रेन नंबर 08478 योग नगरी ऋषिकेष पूरी उत्कल एक्सप्रेस ऋषिकेष स्टेशन से सुबह 05:35 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम 04:33 बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी और पूरी स्टेशन तीसरे दिन सुबह 03:25 बजे पहुंचेगी। इन स्टेशनों में रूकेगी उत्कल एक्सप्रेस : पूरी, खोर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर, भद्रक, सोरो, बालेश्वर, जलेश्वर, हिजली, चाकुलिया, घाटशिला, टाटानगर, सीनी, राजखरसंवा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगांगपुर, झारसुगुड़ा, रायगढ़, खरसिया, शक्ति, बाराद्वार, चापां, जांजगीर नाइल, अकलतारा, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अन्नुपुर, अमलई, बुरहार, सहडोल, वीरसिगापुर, उमरीयां, कटनी, दमोह, सौगोर, खुराई, मलखेरी, ललितपुर, झांसी, दाती, डाबरा, गवालियर, मोरेयना, दौलतपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी, मथुरा, कोसी कल्याण, फरीदाबाद, हजरत निजामुद्वीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मेरठ कैंट, सकहाती टाडा, मुजफरानगर, देवबंद, टपरी, रूड़की, हरिद्वार, मोतीचुर, वीरीभद्रा हाल्ट, योगनगर ऋषिकेष ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें