Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naxal Attack: पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्‍सलियों का तांंडव, चार दिन में हुई चार हत्‍याएं, खौफ में जी रहे लोग

    पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक और हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत है। यह लगातार चौथे दिन जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में हत्या की गई है। युवक की पत्‍थर से कूचकर हत्‍या की गई है। घटनास्थल से नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है। नक्‍सली मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों की हत्‍या कर रहे हैं।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 23 Aug 2023 12:13 PM (IST)
    Hero Image
    मंगलवार की रात पत्थर से कूचकर कर दी गई युवक की हत्या।

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक और हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत है। लगातार चार दिनों में यह चौथी हत्या है। हालांकि, यह नक्सली घटना है या नहीं अभी तक यह साफ नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्‍थर से कूचकर युवक की हत्‍या

    घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, गोइलकेरा थाना अंतर्गत बिला गांव के बुरुसाई टोला जाने वाले रास्ते पर एक 30 वर्ष युवक की मंगलवार की रात पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई।

    यह लगातार चौथे दिन जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में हत्या की गई है। बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। इस घटना के बाद से पूरे जिले में दहशत है।

    युवक के शरीर पर डंडे के चोट के निशान

    शख्‍स की जिस तरह से हत्या हुई है उसे नक्सली घटना करार देने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। मृतक के शरीर पर डंडे के चोट के निशान साफ हैं। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसका पहले अपहरण किया गया और उसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई है।

    बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या हुई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि, घटनास्थल से नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है।

    मुखबिरी का आरोप लगाकर हो रही ग्रामीणों की हत्‍याएं

    मृतक की पहचान रसराज प्रधान (47 वर्ष) के रूप में हुई है। वह गोइलकेरा प्रखंड के तहत आने वाले गांव कुला के रहने वाले हैं। लोगों ने बताया कि रसराज खस्सी और बकरी की खरीद-बिक्री का काम करता था।

    मंगलवार को भी वह घर से पैसे लेकर मवेशियों की खरीद-बिक्री करने निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। गौरतलब है कि राज्‍य के पश्चिम सिंहभूम जिले में नक्‍सलियों का तांडव पिछले कुछ दिनों से जारी है। नक्‍सली मुखबिरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों की हत्‍या कर रहे हैं।