Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा में पांच लुटेरे गिरफ्तार, पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे थे 5 लाख रुपये

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:57 PM (IST)

    पेट्रोल पंप कर्मचारी से 5 लाख रुपये लूट के मामले में 36 घंटा के अंदर ही चाईबासा पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार कर लिया है। अभियान एएसपी पारस राणा ने बताया कि 1 सितंबर को प्रात 10.20 बजे सदर थाना चाईबासा अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा चाईबासा शाखा के सामने आइबीपी पेट्रोल पंप कर्मी से लूट हुई थी।

    Hero Image
    चाईबासा में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले पांच लुटेरे गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। पेट्रोल पंप कर्मचारी से 5 लाख रुपये लूट के मामले में 36 घंटा के अंदर ही चाईबासा पुलिस ने 5 अपराधियों को किया गिरफ्तार कर लिया है।

    अभियान एएसपी पारस राणा ने बताया कि 1 सितंबर को प्रात: 10.20 बजे सदर थाना, चाईबासा अन्तर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा, चाईबासा शाखा के सामने आइबीपी पेट्रोल पंप कर्मी से लूट हुई थी।

    कर्मी एक काले रंग के बैग में पांच लाख रुपये ले जा रहा था। कर्मी पर अज्ञात अपराधकर्मियों ने हमला बोल दिया। उसे कट्टा का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

    पुलिस ने सदर थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया। इस कांड के त्वरित उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के अनुश्रवण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छापेमारी दल में थाना प्रभारी सदर, थाना प्रभारी मुफ्फसिल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल किया गया। टीम ने सीसीटी फुटेज, तकनिकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना के आधार पर पेशेवर तरीके से अनुसंधान करते हुए तीन दिनों के अंदर घटना में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया।

    उनके पास से लूटी गई रकम का कुछ हिस्सा 86 हजार 500 रुपये नगद, घटना में उपयोग किया गया एक कट्टा, घटना में प्रयोग की गई 2 मोटरसाइकिल, 2 हेलमेट, 2 मोबाईल फोन एवं पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया। कांड में अग्रेतर अनुसंधान जारी है।

    गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता

    •  लखन जामुदा, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता- स्व० नन्दु जामुदा, सा०- पोटका, होसाई, थाना- चक्रधरपुर।
    •  साजिश केराई, उम्र करीब 25 वर्ष, पिता- श्री केराई सा०- डुमरडीहा, थाना- कराईकेला।
    •  शिवा सामद उर्फ पोतोह, उम्र करीब 21 वर्ष, पिता- दिपक सामद।
    •  रितिक मुण्डा, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता पाण्डू मुण्डा, दोनों सा०- पोटका, थाना- चक्रधरपुर।
    • बिरसा मुण्डा, उम्र करीब 24 वर्ष, पिता- स्व० लाल मुण्डा, सा०- डोवासाई, थाना- टोकलो।
    • सभी जिला- प० सिंहभूम, चाईबासा ।

    जप्त सामानों का विवरण

    • कुल 86,500/- रुपये
    • 02 मोटर साइकिल (BAJAJ AVENGER AND HERO GLAMOUR)
    • घटना में उपयोग किया गया हथियार
    •  02 मोबाईल फोन
    • 02 हेलमेट
    • अपराधियों का अपराधिक इतिहास

    अभियुक्त बिरसा मुण्डा का अपराधिक इतिहास 

    (a) खरसावाँ (आमदा ओ०पी०) थाना कांड सं0-30/25 धारा- 191(2) (3)/190/115(2)/308(2)/351(1)(2)(3) BNS एवं 17 CLA Act.

    (b) कुचाई थाना के अन्य कांडो मे आरोप पत्रित।

    अभियुक्त लखन जामुदा का अपराधिक इतिहास

    (a) चक्रधरपुर रेल थाना से तावा चोरी के केस में वर्ष 2018 में जेल गये हैं।

    पुलिस छापेमारी दल में ये थे शामिल 

    • अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, चाईबासा।
    •  थाना प्रभारी, सदर थाना, चाईबासा ।
    •  थाना प्रभारी मुफ्फसील थाना, चाईबासा।
    •  सदर थाना एवं मुफ्फसील थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी ।

    comedy show banner
    comedy show banner