Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनुवा में एलपीजी ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला की दर्दनाक मौत

    सोनुवा में एक एलपीजी गैस सिलेंडर ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे स्कूटी पर बैठी 52 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ बाजार में खरीदारी करने आई थी। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और शव को कब्जे में कर लिया है। सीओ ने सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

    By Rupesh Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Tue, 01 Jul 2025 03:38 PM (IST)
    Hero Image
    सोनुवा बाजार मेन रोड में सड़क पर पड़ा महिला का शव। (जागरण)

    संवाद सूत्र, सोनुवा। सोनुवा बाजार मेन रोड में एक एलपीजी गैस सिलेंडर ट्रक ने एक स्कूटी को पीछे से धक्का मार दिया।

    घटना में स्कूटी में पीछे बैठी महिला अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। वहीं, ट्रक ने महिला को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही महिला की मौत हो गई। इस बीच पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेते महिला के शव को कब्जे में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे की है। जानकारी के मुताबिक सोनुवा थाना क्षेत्र कोंकुवा गांव की महिला 52 मांदुई चाकी पति गोपाल चाकी अपने बेटे मरतम चाकी के साथ मंगलवार सुबह बाजार खरीदारी करने आयी थी।

    इस दौरान मां और बेटा दोनो सड़क किनारे खड़े थे। वहीं, पीछे से आ रही एक एलपीजी गैस सिलेंडर लोड ट्रक ने स्कूटी को धक्का मार दिया।

    घटना के बाद पूर्व विधायक गुरुचरण नायक व झामुमो नेता दीपक कुमार प्रधान, साधुचरण सामड़, केदारनाथ नायक ने सोनुवा थाना पहुंच कर मृतक के परिजन को उचित देने का मांग किया। जिसके बाद सीओ अनुज टेटे ने सरकारी प्रावधानों के मुताबिक मुआवजा देने का आश्वासन दिया।