पश्चिमी सिंहभूम में नकली पान मसाला का भंडाफोड़, आठ बोरा जब्त; दुकानदारों में मचा रहा हड़कंप
पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में नकली पान मसाले के खिलाफ पुलिस और राज निवास पान मसाला कंपनी की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान लाखों रुपये के आठ बोरा नकली पान मसाला जब्त किए गए और तीन दुकानदारों को हिरासत में लिया गया। कंपनी के अनुसार नकली पान मसाला उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

संवाद सूत्र, जैंतगढ़। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में नकली पान मसाले के खिलाफ राज निवास पान मसाला कंपनी की लीगल टीम और पुलिस प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की।
इस छापेमारी के दौरान कुल आठ बोरा नकली राज निवास पान मसाला जब्त किया गया, जिसकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।
छापेमारी के तहत सबसे पहले राशिद स्टोर से 3 बोरा नकली पान मसाला बरामद किया गया, जिसके संचालक राशिद अहमद (40 वर्ष) हैं। इसके बाद अकमल स्टोर से 5 बोरा नकली पान मसाला जब्त हुआ, जिसका मालिक अकमल अख्तर (36 वर्ष) है।
इसके अलावा कमर वेराइटी दुकान से 7 पैकेट नकली पान मसाला भी बरामद किया गया, जिसका संचालन इमरेज कमर (29 वर्ष) करते हैं।
हिरासत में लिए गए तीन दुकानदार
इस कार्रवाई में गोल्डन राज निवास पान कंपनी के लीगल अधिकारी, एसडीपीओ, थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल मौजूद था। पूरी कार्रवाई जगन्नाथपुर के मजिस्ट्रेट प्रदीप बालमुचू की कड़ी निगरानी में संपन्न हुई। पुलिस तीनों दुकानदारों को हिरासत में लेकर जगन्नाथपुर थाना ले गई है।
राज निवास पान मसाला कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि नकली पान मसाला न केवल कंपनी की छवि को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा है।
इसलिए कंपनी और प्रशासन मिलकर नकली पान मसाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। इस छापेमारी को लेकर इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।