Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्ट ऑफिस चौक से सदर थाना तक वन-वे का परीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 29 Sep 2018 05:57 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, चाईबासा : पोस्ट ऑफिस चौक से सदर थाना तक वन-वे करने के प्रस्ताव का शनिवार को साप्ताहिक परीक्षण किया गया।

    पोस्ट ऑफिस चौक से सदर थाना तक वन-वे का परीक्षण

    संवाद सहयोगी, चाईबासा : पोस्ट ऑफिस चौक से सदर थाना तक वन-वे करने के प्रस्ताव का शनिवार को साप्ताहिक परीक्षण किया गया। इस मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, इंस्पेक्टर सह सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, एएसआइ सर्वदेव राय, चाईबासा चैंबर के अध्यक्ष नितिन प्रकाश, उपाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य राजाराम गुप्ता, चाईबासा चैंबर के कार्यकारिणी सदस्य सह ऑटोमोबाइल समिति के चेयरमैन संजय चौबे, कार्यकारिणी सदस्य आदित्य विक्रम शारडा, कार्यकारिणी सदस्य सह यातायात समिति के चेयरमैन वकील खान उपस्थित रहे। एसडीओ परितोष ठाकुर ने बताया कि पोस्ट ऑफिस चौक से सदर थाना तक अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसलिए चाईबासा चैंबर ने उपायुक्त अरवा राजकमल से वन-वे करने का प्रस्ताव रखा था। इसी को देखते हुए प्रत्येक शनिवार को वन-वे का परीक्षण किया जाएगा तथा अन्य दिनों में यह व्यवस्था पूर्ववत रहेगी। एसडीओ ने बताया कि चाईबासा शहर छोटा है। इसलिए रोज वन-वे करना संभव नहीं है। आगे यदि जाम की स्थिति रहेगी तो वन-वे को बढ़ाया जा सकता है। अब लोगों को जाम की स्थिति से नहीं निपटना पड़ेगा। अक्सर लोग सड़क किनारे चार पहिया वाहन को खड़ा कर खरीदारी करते है और जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे उन्होंने अपील है कि वाहन रोड किनारे न खड़ा कर पार्किंग या जाम की स्थिति न बने वहां करें, ताकि लोगों को दिक्कत न आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner