भवन निर्माण विभाग का इंजीनियर 70 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, बिल के भुगतान में ले रहा था कमीशन
झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में भवन निर्माण विभाग के एक इंजीनियर को 70 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया गया। इंजीनियर बिल के भुगतान के लिए कमीशन ले र ...और पढ़ें
-1765615854238.webp)
अभियंता को पूछताछ के लिए ले जाती एसीबी। फोटो जागरण
जागरण संवाददाता, चाईबासा। चाईबासा भवन निर्माण विभाग में रिश्वतखोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), प्रमंडलीय कार्यालय जमशेदपुर की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भवन निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह मुंडा को 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। एसीबी को इस संबंध में चाईबासा के सुभाष चौक, टुंगरी निवासी ठेकेदार रितेश चिरानिया ने लिखित शिकायत दी थी।
शिकायत के अनुसार उनके फर्म आरके ट्रेडर्स को भवन निर्माण विभाग चाईबासा द्वारा पुराने डीसी ऑफिस परिसर के अंदर नारकोटिक्स विभाग के एक मंजिला भवन के निर्माण का कार्य आवंटित किया गया था।
उक्त कार्य का अनुबंध 4 अप्रैल 2025 को हुआ था, जिसकी प्राक्कलित लागत 55 लाख 19 हजार 862 रुपये निर्धारित थी। शिकायतकर्ता ठेकेदार ने बताया कि उनके द्वारा लगभग 95 प्रतिशत निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब तक विभाग की ओर से दो किस्तों में कुल 29 लाख 82 हजार 134 रुपये का भुगतान किया जा चुका है।
आरोप है कि शेष राशि के भुगतान के एवज में कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह मुंडा द्वारा बार-बार 2 से 5 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही थी। इसी क्रम में अभियंता ने 75 हजार रुपये रिश्वत के रूप में मांगे थे। ठेकेदार रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था, जिसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत एसीबी से की।
शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद एसीबी जमशेदपुर ने 12 दिसंबर 2025 को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधन) 2018 की धारा 7(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
इसके बाद एसीबी के डीएसपी इंद्रदेव राम के नेतृत्व में इंस्पेक्टर जयराम प्रसाद एवं इंस्पेक्टर कल्याण बिरुली की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया।
शनिवार दोपहर करीब 1 बजकर 20 मिनट पर स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में जैसे ही अभियंता ने ठेकेदार से 70 हजार रुपये रिश्वत ली, एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियंता को टीम अपने साथ जमशेदपुर ले गई है।
फिलहाल एसीबी द्वारा आरोपित अभियंता से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की विधिसम्मत कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में चर्चा का माहौल बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।