जगन्नाथपुर में दांतेल हाथी मृत मिला, मौत के कारणों का पता लगाने के लिए वन विभाग जांच में जुटा
जगन्नाथपुर में एक दांतेल हाथी मृत पाया गया है, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। वन विभाग हाथी की मौत के कारणों की जांच कर रहा है। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले हाथी को देखा और तुरंत अधिकारियों को सूचित किया। जांच चल रही है।

तोडांगहातु पंचायत अंतर्गत कुदाहातु गांव के बाईसाई मैदान के पास मृत अवस्था में दांतेल हाथी।
इस वर्ष जगन्नाथपुर और टोंटो क्षेत्र में अब तक 5-6 हाथियों की मौत हो चुकी है, जिससे वन विभाग की कार्यप्रणाली और हाथियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। समाचार लिखे जाने तक नोवामुंडी वन क्षेत्र पदाधिकारी समेत वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद थी और हाथी के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही थी।
वन विभाग ने कहा है कि हाथी की मौत के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी। विभाग और स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हाथियों की सुरक्षा और उनके आवास क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।