31 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित
आगामी 31 दिसंबर को होने वाले नोवामुंडी आयरन माइंस कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड सहकारी पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने प्रबंधक संतोष कुमार की उपस्थिति में समिति मुख्यालय में नामांकन दाखिल करने वाले 31 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है।
संवाद सूत्र, नोवामुंडी : आगामी 31 दिसंबर को होने वाले नोवामुंडी आयरन माइंस कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड चुनाव को लेकर सोमवार को प्रखंड सहकारी पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सुमन कुमार सिंह ने प्रबंधक संतोष कुमार की उपस्थिति में समिति मुख्यालय में नामांकन दाखिल करने वाले 31 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड की आठ पदों के लिये कुल 31 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। टाटा स्टील में कार्यरत 1117 मतदाता कर्मचारी जो सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड के सदस्य हैं इनके नाम के वोट डालेंगे। सचिव की एक पद के लिये छह प्रत्याशी, संयुक्त सचिव के एक पद के लिए आठ प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह थमा दिया गया है। छह पदों वाले कार्यकारिणी सदस्यों के लिये कुल 17 प्रत्याशियों के बीच भी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है जिसमें 13 पुरुष व चार महिला प्रत्याशी शामिल हैं। -तीन पद टाटा स्टील के अधिकारियों के लिए आरक्षित
नोवामुंडी आयरन माइंस कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता भंडार लिमिटेड संचालन के लिए 13 सदस्यीय एक समिति होती है। समिति का कार्यकाल वर्ष 2016 से पांच साल की अवधि की कर दी गई है। इसके पहले जितने भी चुनाव हो चुके हैं सभी चुनाव की कार्यकाल अवधि तीन साल तक कि थी। अब इसकी कार्यकाल 2016 से और दो साल बढ़ा दी गई है। 1942 के दशक में स्थापित समिति के चेयरमेन पद पर पदेन सदस्य टाटा स्टील नोवामुंडी चीफ,उपाध्यक्ष पद पर पदेन सदस्य टाटा स्टील एचआर विभाग के दो अधिकारी और कोषाध्यक्ष पद पर पदेन सदस्य टाटा स्टील के एकाउंट सेक्शन से एक अधिकारी मनोनीत होते हैं। जबकि एक पद सचिव, एक पद संयुक्त सचिव व कार्यकारिणी सदस्य के छह पदों के लिए टाटा स्टील के अधीन कार्यरत कर्मचारियों को कर्मचारी सहकारी उपभोक्ता लिमिटेड चुनाव प्रक्रिया के तहत जीत दर्ज कर आना पड़ता है। किस प्रत्याशी को क्या सिबल मिला
सचिव पद के उम्मीदवार - चुनाव चिह्न
सुमन घोष - कैमरा
आलोक डे - हवाई जहाज
असित दास - कार
समीर खान - अलमीरा
अर्जुन नाग - हल चलाते किसान
अमित सिंह - टॉर्च
--------------------
संयुक्त सचिव के प्रत्याशी - चुनाव चिह्न
रंजन राउत - उगता सूरज
उत्तम पाल - जग
किशोर दास - बल्ला
सुनील गोप - टेबल
बुधराम लागुरी - पानी पंप
मो. एमए असरफी - जीप
सुषमा सांडिल - ताला चाबी
भानुमति वाक्ति - रेडियो ------------------
कार्यकारिणी सदस्य को आवंटित चुनाव चिह्न
गोपाल टूटी - बस
देवजीत दास - गिटार
देवब्रत पात्रो - पंखा
हिमांशु सुलंकी - दीवाल घड़ी
संदीप केराई - बाल्टी
समृध्द सिंह - आम
गजेंद्र राउत - ट्रेक्टर
भरत चन्द्र तेलंगा - लेटर बॉक्स
प्रदीप बारीक - सेब
प्रशांत तेलंगा - कैंची
उमेश मल्लिक - हैंड पंप
हैरिसन एफआर तिरु - स्कूटर
रंजन हेम्ब्रम - केला छाप
प्रभाती बेहरा - पतंग
कुमारी दीपिका - दूरबीन
रेणु सुलंकी - पंखा
इप्सिता बनर्जी - रेल इंजन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।