चक्रधरपुर होकर चलेगी इतवारी शालीमार दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रा से पहले जान लें शेड्यूल और रूट
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए इतवारी और शालीमार के बीच चक्रधरपुर रेल मंडल से होकर दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 27 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच पांच फेरे लगाएगी। ट्रेन का मार्ग और समय सारणी भी जारी कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दुर्गा पूजा के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल होते हुए इतवारी से शालीमार - स्टेशनों के बीच दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।
इतवारी शालीमार दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27 सितंबर से 02 अक्टूबर के बीच पांच फेरों के लिए किया जा रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 08865 इतवारी -शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन से 27 सितंबर से 01अक्टूबर तक चलेगी, जबकि ट्रेन नंबर 08866 शालीमार- इतवारी पूजा स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 02 अक्टूबर तक चलेगी।
ट्रेन नंबर 08865 इतवारी -शालीमार पूजा स्पेशल ट्रेन इतवारी स्टेशन से शाम 05:10 बजे खुलेगी और राउरकेला दूसरे दिन सुबह 05:40 बजे , चक्रधरपुर 07:15 बजे, टाटानगर सुबह 08:00 बजे और शालीमार स्टेशन दोपहर 02:00 बजे पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 08866 शालीमार- इतवारी पूजा स्पेशल ट्रेन शालीमार स्टेशन से शाम 06:00 बजे रवाना हाेगी और टाटानगर रात 10:22 बजे, चक्रधरपुर रात 11:15 बजे राउरकेला रात 12:50 बजे और इतवारी स्टेशन दूसरे दिन दोपहर 03:35 बजे पहुंचेगी।
इस ट्रेन में 02 एसएलआरडी कोच , 05 जनरल कोच, 08 स्लीपर कोच, 02 थर्ड एसी कोच , 01 टू एसी कोच सहित कुल 18 कोचों लगे होंगे।
दुर्गा पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव रेलवे ने इतवारी, गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनांदगाँव, दुर्ग, रायपुर, भाटापाड़ा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर, खड़गपुर, सांतरागाछी और शालीमार स्टेशनों में प्रदान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।