Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिमी सिंहभूम में बदमाशों ने खंडित की मां दुर्गा की प्रतिमा, सोमवार को बंद का एलान; थाना पहुंचे पूर्व सीएम

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 11:09 PM (IST)

    गुवा के वन देवी मंदिर में दुर्गा प्रतिमा को खंडित किए जाने से हिंदू संगठनों में आक्रोश है। प्रतिमा से वस्त्र और आभूषण भी गायब हैं। मंदिर समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों ने सोमवार को गुवा बाजार बंद करने का ऐलान किया है।

    Hero Image
    थाना पहुंच आक्रोशित लोगों ने शिकायत कराई दर्ज। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, गुवा। गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गुवा से मनोहरपुर जाने वाले नुईया गांव से 4 किलोमीटर दूर स्थित वन देवी मंदिर में स्थापित मां दुर्गा दुर्गा की प्रतिमा को सामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर प्रतिमा को पहनाये गये वस्त्र एवं आभूषण को उतार कर फेंक दिये जाने से हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश का माहौल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना शनिवार देर रात की है। रविवार को मंदिर समिति के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ गुवा थाना में जाकर शिकायत दर्ज करायी। थाना प्रभारी नीतीश कुमार को यथाशीघ्र मामले का उद्भेदन कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

    सोमवार को बंद रहेगा बाजार

    उसके बाद हिंदू संगठन ने गुवा बाजार में मूर्ति को खंडित किये जाने एवं निर्वस्त्र किए जाने को लेकर बैठक की और बैठक में निर्णय लिया गया कि इसकी एक लिखित शिकायत गुवा थाने को देकर गुवा बाजार को एक दिवसीय सोमवार को बंद करने का घोषणा की गयी।

    हिंदू संगठनों ने गुवा प्रशासन से मांग की है कि दोषी आदमी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उसे पर कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए। अन्यथा पूरा हिंदू संगठन एकजुट हो धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले को कभी माफ नहीं करेगा।

    ज्ञात हो कि 2 वर्ष पूर्व भी इसी वनदेवी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा को खंडित कर जंगल में फेंक दिया गया था। श्रद्धालुओं के पूर जोर आवाज को देख झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार से जांच कर अविलंब आरोपी को गिरफ्तार कर उसे पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।