Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: 6 से 28 जुलाई तक झारसुगुड़ा और राउरकेला होते हुए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

    साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे सावन के महीने में यात्रियों की सुविधा के लिए दुर्ग-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशन से होकर गुजरेगी। ट्रेन 6 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी जिसमें जनरल स्लीपर और एसी कोच उपलब्ध होंगे। यह ट्रेन दुर्ग और पटना के बीच चार-चार फेरे लगाएगी।

    By Rupesh Kumar Edited By: Piyush Pandey Updated: Wed, 02 Jul 2025 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने सावन के महीने में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ से निपटने के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशन होते हुए ट्रेन नंबर 08795/08796 दुर्ग-पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 से 27 जुलाई तक चलेगी जबकि, ट्रेन नंबर 08796 पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 से 28 जुलाई तक होगा।

    दुर्ग-पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अप व डाउन में चार-चार ट्रिप चलेगी। इस ट्रेन में 4 जनरल कोच, 13 स्लीपर कोच तथा 2 एसी थ्री टीयर कोच लगे होंगे।

    झारसुगुड़ा, राउरकेला होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन नंबर 08795 दुर्ग-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 से 27 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को दुर्ग स्टेशन से दोपहर 01:15 बजे चलेगी और झारसुगुड़ा रात 08:30 बजे, राउरकेला रात 10:20 बजे, रांची दूसरे दिन सोमवार की अहले सुबह 01:15 बजे, धनबाद सुबह 07:05 बजे, मधुपुर सुबह 09:40 बजे, जसीडीह सुबह10:38 बजे और पटना स्टेशन दाेपहर 03:30 बजे पहुंचेगी।

    राउरकेला, झारसुगुड़ा होकर चलेगी स्पेशल ट्रेन

    ट्रेन नंबर 08796 पटना-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन 7 से 28 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक साेमवार की शाम 05:15 बजे पटना स्टेशन से रवाना होगी और जसीडीह रात 11:08 बजे, मधुपुर रात 11:35 बजे, धनबाद दूसरे दिन मंगलवार की अहले सुबह 02:35 बजे, रांची सुबह 08:10 बजे, राउरकेला दोपहर 12:40 बजे, झारसुगुड़ा दोपहर 03:48 बजे और दुर्ग स्टेशन रात 10:35 बजे पहुंचेगी।