Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: 19 अप्रैल से लेकर 04 मई तक चलेगी दुर्ग पटना समर स्पेशल ट्रेन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 04:09 PM (IST)

    गर्मियों की छुट्टी के दौरान यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध कराने के मकसद से रेल प्रशासन ने दुर्ग से पटना व पटना से दुर्ग स्टेशनों के बीच तीन ट्रिप्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 19 अप्रैल से लेकर 04 मई तक चलेगी। इसका नाम दुर्ग पटना समर स्पेशल ट्रेन रखा गया है। इसका ठहराव कई बड़े स्‍टेशनों पर होगा।

    Hero Image
    19 अप्रैल से लेकर 04 मई तक चलेगी दुर्ग पटना समर स्पेशल ट्रेन

    संवाददाता, जागरण, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन होते हुए दुर्ग से पटना स्टेशनों के बीच ट्रेन ऑन डिमांड समर स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से लेकर 04 मई तक चलाने का निर्णय लिया है। गर्मियों की छुट्टी के दौरान यात्रियों को कंफर्म सीट उपलब्ध कराने के मकसद से रेल प्रशासन ने दुर्ग से पटना व पटना से दुर्ग स्टेशनों के बीच तीन ट्रिप्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन का टाइम टेबल

    रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 19 व 26 अप्रैल को और 03 मई को ट्रेन नंबर 08793 दुर्ग पटना समर स्पेशल दुर्ग स्टेशन से दोपहर 01:25 बजे रवाना होगी और झारसुगुडा स्टेशन रात 08:30 बजे, राउरकेला रात 10:05 बज और दूसरे दिन पटना स्टेशन सुबह 09:30 बजे पहुंचेगी।

    जबकि ट्रेन नंबर 08794 पटना दुर्ग समर स्पेशल ट्रेन पटना स्टेशन से 20 व 27 अप्रैल और 04 मई की दोपहर 12:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन राउरकेला स्टेशन अहले सुबह 03:0 बजे, झारसुगुडा सुबह 05:20 बजे और दुर्ग स्टेशन दोपहर 01:55 बजे पहुंचेगी। समर स्पेशल ट्रेन 1034 किलोमीटर की दुरी 20 घंटे 05 मिनट में तय करेगी।

    समर स्पेशल ट्रेन का इन स्टेशनों में होगा ठहराव

    समर स्पेशल ट्रेन का ठहराव दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर,चांपा, रायगढ़ झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो सिटी, राजबेरा, गोमो, कोडरमा,गया जहानाबाद, पटना स्टेशन पर दिया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    'भाई की तरह नहीं बन पाया', डिप्रेशन में आकर छात्र ने स्‍कूल के सामने खुद को लगाई आग; कर रहा था B.Com की पढ़ाई

    शिबू व हेमंत सोरेन की तस्वीर के साथ जोड़ दिया आपत्तिजनक गाना, फेसबुक पर वीडियो वायरल करने वाले पर मुकदमा दर्ज