Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीआरएम ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 08:36 PM (IST)

    चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने मंडल के वरीय अधिकारियों की टीम के संग टाटानगर-बादामपहाड़ रेल खंड का निरीक्षण किया।

    Hero Image
    डीआरएम ने विकास कार्यो का किया निरीक्षण

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू ने मंडल के वरीय अधिकारियों की टीम के संग टाटानगर-बादामपहाड़ रेल खंड का निरीक्षण किया। इस संबंध में मंडल के सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया कि डीआरएम ने गुरुवार को हल्दीपोखर, ओलनाजुड़ी, कुलीडीहा, रायरंगपुर तथा बदामपहाड़ स्टेशन में किए जा रहे विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा की है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी तक कुलडीहा स्टेशन में लूप लाइन विस्तार करने का कार्य समाप्त हो जाएगा। इसके अलावे इन स्टेशनों में पहले से मौजूद हाफ लेंथ लूप लाइन को फुल लेंथ लूप लाइन में बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावे डीआरएम ने इस रेल खंड में किए जा रहे विद्युतीकरण, सिग्नल तथा आपटिकल फाइवर केबल बिछाने के कार्यो का निरीक्षण किया है। डीआरएम ने ओलनाजुडी में प्लेटफार्म की उंचाई तथा स्टेशन बिल्डिंग निर्माण कार्य की प्रगति को देखा। वहीं मेनलाइन के आसनबनी तथा सालकाझड़ी स्टेशन में आरवीएनएल के द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा डीआरएम ने की है। बादामपहाड़ स्टेशन में दो हाईमास्ट टावर लग चुका है। सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक ने बताया कि टाटा-बादामपहाड़ रेल खंड में रेल प्रशासन 208 करोड़ रुपये की लागत से रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए विभिन्न तरह के कार्य कर रही है। रेल प्रशासन इस रेलखंड में विद्युतीकरण कार्य के साथ आपटिकल फाइवर केबल, सिग्नल, रेल फाटक की जगह लो हाईट सबवे का निर्माण कार्य करा रहा है। साथ ही इस रेल खंड के सभी लो लेबल प्लेटफार्म को हाई लेबल प्लेटफार्म में बदलने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावे लूप लाइन का लेंथ बढ़ाने का कार्य भी किया जा रहा है। इस रेल खंड में विद्युतीकरण तथा लूप लाइन का लेंथ विस्तार होने का कार्य समाप्त हो जाने पर यात्री ट्रेनें और मालगाड़ियां 100 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी। इस रेल खंड में कई जगह पर माल ढुलाई के लिए शेड बनाए जा रहे हैं। मौके पर सीनियर डीओएम भास्कर, सीनियर डीइएन कोआर्डिनेशन अनूप पटेल, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक सहित मंडल के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी व रेलकर्मी मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें