Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक माह का राशन खा गया डीलर, कार्डधारी ठन-ठन गोपाल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 17 Jan 2021 07:02 PM (IST)

    डीलर द्वारा एक माह का राशन वितरण नहीं करने व जबरदस्ती कार्ड में चढ़ा देने से ईठर गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण डीलर का गोदाम घेराव करने का मन बना रहे हैं।

    Hero Image
    एक माह का राशन खा गया डीलर, कार्डधारी ठन-ठन गोपाल

    संवाद सूत्र, कुमारडुंगी : डीलर द्वारा एक माह का राशन वितरण नहीं करने व जबरदस्ती कार्ड में चढ़ा देने से ईठर गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण डीलर का गोदाम घेराव करने का मन बना रहे हैं। फिलहाल राशन वितरण में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने मझगांव विधायक निरल पुरती को मौखिक जानकारी दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि ईठर गांव के जनवितरण दुकानदार ने घर में शादी होने की बात कहकर नवंबर 2020 का अनाज नहीं दिया। हालांकि दिसंबर माह का राशन आने के बाद डीलर ने उसे बांट दिया। जब डीलर से नवंबर माह के राशन नहीं देने की शिकायत की गई तो डीलर ने कार्डधारियों से अभद्र व्यवहार करते हुए कुछ नहीं उखाड़ सकने की धमकी दी। ग्रामीणों ने बताया की डीलर ने मुफ्त में मिलने वाला ढाई किलोग्राम चावल व चना का वितरण भी नहीं किया है। शिकायत होने पर डीलर ने उसी दिन कुछ लोगों को बुलाकर अनन-फानन में मुफ्त राशन वितरण कर दिया। जानकारी हो कि इसके पूर्व भी कई दफा ईठर गांव के डीलर पर अनाज गबन करने का आरोप ग्रामीण लगा चुके हैं। पर विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने से डीलर का मनोबल बढ़ा हुआ है। डीलर के खिलाफ इससे पूर्व भी राशन गबन का आरोप लगाया गया है पर विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। हमारा राशन है हमें मिलना चाहिए। नवंबर का राशन डीलर ने नहीं दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - रीना देवी

    ---------------------

    मेरे भाई के नाम से नया राशन कार्ड बना हुआ है। डीलर आवंटन नहीं आने की बात कहकर राशन नहीं दे रहा है। नेट में जांच की तो कई माह से राशन आ रहा है।

    - महावीर दास

    -----------------------

    डीलर अभद्र व्यवहार करता है। राशन वितरण के कुछ दिन बाद जाने से राशन नहीं देता है। नवंबर माह में मुझे राशन नहीं मिला है।

    -रमेश पान ईठर