चाईबासावासियों को मिला दादा-दादी पार्क का तोहफा
शहर के बीच नगर परिषद की ओर से बनाए गए 95 लाख रुपये की लागत से निíमत दादा-दादी पार्क का बुधवार को उद्घाटन किया गया।
जागरण संवाददाता, चाईबासा : शहर के बीच नगर परिषद की ओर से बनाए गए 95 लाख रुपये की लागत से निíमत दादा-दादी पार्क का बुधवार को उद्घाटन किया गया। पार्क के निर्माण से यहां आसपास रह रहे बुजुर्ग सुबह एवं शाम बेला में स्वास्थ्य लाभ पा सकते हैं। पार्क में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला एवं फिटनेस हेतु ओपेन जिम का भी निर्माण किया गया है। यह बात बुधवार को सिविल सर्जन आवास के सामने नवनिíमत दादा-दादी पार्क का उद्घाटन करते हुए उपायुक्त अरवा राजकमल ने कही। उन्होंने कहा कि एक समय पर इस जगह पर गंदगी का अंबार हमेशा लगा रहता था। नगर परिषद की अच्छी पहल है जो कि इसका शहरवासी लाभ उठाए। इसका रखरखाव नगर परिषद तो करेगा ही लेकिन स्थानीय लोग भी ध्यान देंगे तो हमेशा इसकी खूबसूरती बढ़ती जाएगी। मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ठाकुर, उपाध्यक्ष डोमा मिज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे, कार्यपालक पदाधिकारी अभय कुमार झा, भविष्य निधि पदाधिकारी कमल कुमार सिंह, आर्था इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक वेदांत खिरवाल, बाबू भट्टाचार्या के अलावा वार्ड पार्षद उपस्थित थे।
---यह भी जानें-----
-650 फीट है पार्क की लंबाई, 45 फीट है चौड़ा
-200 बोलाड लाइट
-56 स्ट्रीट लाइट
-3 फाउंटन फव्वारे