नक्सलियों ने बड़ापासेया उत्क्रमित हाईस्कूल में साटे चुनाव बहिष्कार के पोस्टर
विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों का पोस्टर वार जारी है।

संवाद सूत्र, नोवामुंडी : विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए नक्सलियों का पोस्टर वार जारी है। मनोहरपुर विधानसभा में लगातार पोस्टरबाजी के बाद अब नक्सलियों ने जगन्नाथपुर विधानसभा का रुख किया है। नक्सलियों ने नोवामुंडी प्रखंड में पड़ने वाले बड़ापासेया उत्क्रमित हाई स्कूल की दीवार और मुख्य सड़क चौक के बस पड़ाव में पोस्टर चिपकाए हैं। पोस्टर में बताया गया है कि 'झारखंड विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें' वोट क्यों? सरकार द्वारा कानून बनाकर जमीन छिनतई करवाने के लिए। वोट का बहिष्कार करें? जल, जंगल, जमीन पर जनता का अधिकार कायम करें। निवेदक के स्थान पर बिहार झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी भाकपा (माओवादी) स्पष्ट लिखा हुआ है। ये पोस्टर शनिवार की रात में चिपकाए गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।