Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किरीबुरू में फलफूल रहा नकली नोट का कारोबार

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 14 Dec 2018 08:34 PM (IST)

    पश्चिम ¨सहभूम जिले के किरीबुरू क्षेत्र में नकली नोट का कारोबार धड़ल्ले से चलने का मामला प्रकाश में आया है। किरीबुरू थाना क्षेत्र के सारंडा फ्यूल सेंटर में क्षेत्र का ही रहने वाला यार मोईदीन नामक व्यक्ति कुछ दिन पहले पेट्रोल भराने के बाद सौ-सौ के पांच नकली नोट देकर चलते बना।

    किरीबुरू में फलफूल रहा नकली नोट का कारोबार

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम ¨सहभूम जिले के किरीबुरू क्षेत्र में नकली नोट का कारोबार धड़ल्ले से चलने का मामला प्रकाश में आया है। किरीबुरू थाना क्षेत्र के सारंडा फ्यूल सेंटर में क्षेत्र का ही रहने वाला यार मोईदीन नामक व्यक्ति कुछ दिन पहले पेट्रोल भराने के बाद सौ-सौ के पांच नकली नोट देकर चलते बना। वहीं शुक्रवार को पुन: एक युवक गाड़ी में तेल भराने आया और तेल भराने के बाद सौ-सौ के दो नोट दिए लेकिन पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों को शक हुआ तो कर्मचारी पेट्रोल पंप संचालक विशेष पांडेय के पास गया। इस दौरान उक्त युवक से पूछताछ की गई तो उसने यार मोईदीन के द्वारा रुपये दिए जाने की बात कही। इसके बाद पेट्रोल पंप संचालक स्थानीय थाना गए और सभी नकली नोट के साथ यार मोईदीन के नाम पर शिकायत दर्ज कराई। मामले की जानकारी किरीबुरू एसडीपीओ हीरालाल रवि को जब मिली तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की जांच तथा नकली नोट बाजार में चलाने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। नकली नोट खपाने को लेकर दो युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत की है : विशेष पांडेय

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारंडा फ्यूल सेंटर किरीबुरू (पेट्रोल पंप) मेसर्स विशेष पांडेय ने बताया की यार मोइदीन नामक व्यक्ति ने पहले 100-100 के पांच नकली नोट देकर पेट्रोल भराया था। बाद में जांच की गई तो पता चला की सभी नकली नोट है। शुक्रवार अहले सुबह जब एक युवक गाड़ी में पेट्रोल भराने पंप पर आया तो तेल भराकर उस युवक ने 100-100 के दो नकली नोट पंप पर दिए। उक्त युवक से जब पंप संचालक विशेष पांडेय ने पूछताछ की तो युवक ने बताया कि यह नोट यार मोइदीन के द्वारा दिया गया है। तब जाकर इस बात की लिखित शिकायत पंप संचालक ने स्थानीय थाना में दर्ज कराई। शिकायत के बाद किरीबुरू एसडीपीओ ने मामले की जांच के लिए पदाधिकारियों को पंप पर भेजा। वहीं नकली नोट चलाने वालों को पकड़ने का निर्देश दिया। पुलिस ने सभी नकली नोट जब्त कर लिए हैं। विशेष पांडेय के पेट्रोल पंप पर नकली नोट देकर तेल खरीदने की शिकायत मिली है। मामले को लेकर जांच का आदेश दे दिया गया है। नकली नोट खपाने वालों को पकड़ने के लिए भी दल का गठन कर दिया गया है। बहुत जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

    - हीरालाल रवि, एसडीपीओ, किरीबुरू।