Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chakradharpur News: हथियारबंद नक्सलियों ने ग्रामीण को बनाया शिकार, गला रेतकर की हत्या

    पश्चिम सिंहभूम के छोटा नागरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को किडनैप करने के बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। मारा गया ग्रामीण भी नक्सलियों का ही साथी बताया जा रहा है। हत्या की घटना से एक दिन पहले ही इसी इलाके में नक्सलियों ने आईईडी बम ब्लास्ट किया था। इसमें एक सब इंस्पेक्टर इलाज के दौरान शहीद हो गए थे।

    By Dinesh Sharma Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 24 Mar 2025 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    नक्सलियों ने ग्रामीण को किडनैप कर की हत्या (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम के छोटा नागरा थाना क्षेत्र में हथियार बंद नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गला रेत कर हत्या कर दी है। जिसकी हत्या की गई है उसे नक्सलियों का ही साथी बताया जा रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों में दहशत कायम है। इस संबंध में कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात घर से किया किडनैप

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छोटानागरा थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दीकुपोंगा गांव निवासी तुपरा होनाहोगा के घर रविवार की देर रात्रि दर्जनों की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने तुपरा होनाहोगा के घर को घेर लिया। उसके बाद उसे हथियार के बल पर घर से उठाकर दोलैईगाड़ा के पास नदी किनारे ले गए।

    गला रेतकर की हत्या

    उसके बाद उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। नक्सली की हत्या होने की खबर गांव में फैलते ही किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस के समय पर घटना स्थल पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने मृतक तुपरा होनाहोगा के शव को उठाकर दफना दिया है।

    इसी इलाके में किया IED बम ब्लास्ट

    • हत्या की घटना से एक दिन पहले ही इसी इलाके में नक्सलियों ने आईईडी बम ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के दो जवानों को घायल कर दिया था। इसमें एक सब इंस्पेक्टर इलाज के दौरान शहीद हो गए थे।
    • इलाके में सक्रिय नक्सली गतिविधियों को इसी से समझा जा सकता है। ऐसे में ग्रामीण बड़ी संख्या में इलाके में नक्सलियों को घूमता देख डरे और सहमे हुए हैं।

    इस बीच एक ग्रामीण की नक्सली द्वारा हत्या कर दिए जाने के बाद ग्रामीणों मे और ज्यादा खौफ है। नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या क्यों की? इस पूरे मामले की स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं मिल पाई है। दरअसलस तुपरा होनाहोगा कुछ माह पहले नक्सली कनेक्शन के एक मामले में जेल से बाहर आया था।

    वह एक राजनीतिक दल का सदस्य भी था, ऐसे में नक्सलियों ने उसकी हत्या क्यों की इसकी जांच की जा रही है। बरहाल इस संबंध में अब तक न पुलिस कुछ बोल पा रही है और न ही ग्रामीण।

    इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी ने बताया कि हत्या का जानकारी अब तक पुलिस को नहीं मिली है। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

    आशुतोष शेखर, एसपी पश्चिमी सिंहभूम

    ये भी पढ़ें

    Jharkhand News: सारंडा में नक्सली हमला, IED विस्फोट में CRPF के SI हुए शहीद, एक जवान घायल

    Jharkhand News: सारंडा में नक्सली हमला, IED विस्फोट में CRPF के SI हुए शहीद, एक जवान घायल