कर्मचारियों ने तहसीलदार को दी विदाई
चंपुआ अनुमंडल के अंतर्गत तहसील कार्यालय परिसर में तहसीलदार आलोक कुमार पटेल का बड़बिल तहसीलदार के रूप में स्थानांतरण होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
संसू, बड़बिल : चंपुआ अनुमंडल के अंतर्गत तहसील कार्यालय परिसर में तहसीलदार आलोक कुमार पटेल का बड़बिल तहसीलदार के रूप में स्थानांतरण होने पर एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। पटेल ने 10 अक्टूबर 2018 से चंपुआ तहसीलदार के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था। तहसीलदार के तौर पर पदभार ग्रहण करने के बाद चंपुआ अनुमंडल के पूर्ण विकास में पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी एवं सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित कर निष्ठा से सेवा प्रदान की। उक्त समारोह में शामिल अतिरिक्त तहसीलदार ललित कुमार, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी जयंत कुमार नायक, राजस्व अधिकारी शुभकांत कर सहित तहसील कार्यालय के सभी कर्मचारी तहसीलदार आलोक कुमार पटेल के कार्यशैली, व्यक्तिगत अनुभूति को स्मरण करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।