Chakradharpur Accident: ट्रेन से गिरकर एसएसई आनंद कुमार की मौत, टाटानगर लौटते वक्त हुआ हादसा
चक्रधरपुर रेल मंडल में SSE के पद पर कार्यरत एक रेलकर्मी की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के बीच शाम 625 बजे की है। औपचारिकता पूरी करने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए 720 में रवाना किया गया।

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में SSE के पद पर कार्यरत एक रेलकर्मी की ट्रेन से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बो रेलवे स्टेशन के बीच शाम 6:25 बजे की है।
टाटानगर जा रहे थे एसएसई
बताया जा रहा है कि रेल मंडल में इलेक्ट्रिकल जनरल विभाग में एसएसई के पद पर कार्यरत आनंद कुमार दुर्ग राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से टाटानगर जा रहे थे। इसी दौरान वे चक्रधरपुर एवं बड़ाबम्बो के बीच पोल संख्या 302 के पास ट्रेन से गिर गए।
सिर पर चोट लगते ही मौत
ट्रेन से गिरकर सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शव को चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने आनंद कुमार को मृत घोषित कर दिया। हादसे के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस को 55 मिनट तक तक घटना स्थल पर रोका गया।
चक्रधरपुर में हुआ था तबादला
औपचारिकता पूरी करने के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए 7:20 में रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक आनंद कुमार का टाटानगर से चक्रधरपुर में हाल ही में तबादला किया गया था। वे टाटानगर से चक्रधरपुर आवागमन कर ड्यूटी कर रहे थे।
टाटानगर लौटते वक्त हुई दुर्घटना
चक्रधरपुर में ड्यूटी पूरी कर टाटानगर लौटने के क्रम में उनके साथ यह हादसा हो गया। इधर घटना की सूचना पाकर मेंस कांग्रेस के केंद्रीय पदाधिकारी आरके मिश्रा भी रेलवे अस्पताल पहुंचे।
उन्होंने मामले की जानकारी ली तथा शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने घटना की जांच की भी मांग की। साथ ही मृत रेलकर्मी के परिजनों को यथाशीघ्र सभी सरकारी लाभ पहुंचाने की अपील रेल अधिकारियों से की।
वहीं रेल अधिकारियों ने इस घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की। वहीं घटना के सूचना के बाद रेल मंडल में शोक की लहर है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।