Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसबीएफ फंड से 60 लाख आवंटन को रेल मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 08:37 PM (IST)

    रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता में 1

    Hero Image
    एसबीएफ फंड से 60 लाख आवंटन को रेल मुख्यालय को भेजा प्रस्ताव

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : रेल मुख्यालय गार्डेनरीच कोलकाता में 18 फरवरी को स्टाफ बेनिफिट फंड (एसबीएफ) की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन दक्षिण पूर्व रेलवे की पीसीपीओ महुआ वर्मा मिश्रा की अध्यक्षता में होगी। बैठक में एसबीएफ के केंद्रीय सदस्य सह मेंस कांग्रेस के कार्यकारी महासचिव शशि मिश्रा सहित रेलवे कर्मचारी संघ, एसटी एससी एसोसिएशन के पदाधिकारी गण शामिल होंगे। एसबीएफ की बैठक में रेलकर्मियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई योजनाओं पर मुहर लगेगी। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के पर्सनल विभाग के एपीओ सीजे हासंदा ने दस योजनाओं के लिए करीबन 60 लाख रूपये की राशी आवंटन करने की फेहरिस्त मुख्यालय भेजा है। चक्रधरपुर रेल मंडल के पर्सनल विभाग ने एसबीएफ फंड से 1.77 लाख रुपये से संत जान एंबुलेंस ब्रिगेड के लिए जरुरी संसाधनों की खरीद, वर्ष 2021-22 के पीसी एडवांस के लिए 6 लाख रुपये, विभिन्न विभागों के लिए कंप्यूटर खरीद के लिए 22 लाख 37 हजार छह सौ रुपये, सेरसा बंडामुंडा में प्यूरीफायर लगाने के लिए एक लाख 28 हजार सात सौ रुपये, मंडल मुख्यालय में महिला कामन रूम में एयर कंडिशनर लगाने के लिए एक लाख 19 हजार 997 रुपये, स्टाफ कैंटीन के लिए 9 लाख 64 हजार 163 रूपये, कम्युनिटी हाल के लिए 2 लाख 80 हजार रुपये और एक लाख 88 हजार रुपये, एकाउंट्स और आपरेटिग विभाग में वाटर प्यूरीफायर के लिए दो लाख 54 हजार रूपये, बड़ाजामदा सहित 12 स्टेशन में प्यूरीफायर लगाने के लिए 16 लाख 27 हजार 500 रुपये स्टाफ बेनिफिट फंड से राशी आवंटन करने की मांग की है। अब यह बैठक में ही तय होगा कि चक्रधरपुर रेल मंडल को एसबीएफ फंड से कितनी राशी आवंटन होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -------------------

    आज से एलएचबी कोच से लैश होकर चलेगी संबलेश्वरी एक्सप्रेस

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 18005 व 18006 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस अब नए एलएचबी कोच से लैश होकर प्रतिदिन चलेंगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 15 फरवरी से ट्रेन नंबर 18005 हावड़ा जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस तथा 17 फरवरी से ट्रेन नंबर 18006 जगदलपुर हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस एलएचबी कोच से लैस होकर चलेगी। जिससे यात्रियों का सफर अब और सुहाना होगा। ज्ञात हो कि एलएचबी कोच में बर्थ की संख्या पहले के कोच के मुकाबले अधिक होती है। जिसके कारण अब इस ट्रेन में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना पहले से ज्यादा बढ़ जाएगी। वहीं एलएचबी कोच की यह भी खासियत है की इसमें स़फर बहुत आरामदायक होता है और इससे ट्रेनों की गति भी और तेज बढ़ाई जा सकती है।