Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड में शव को बोरी में भरकर कचरे में फेंक लगा दी आग, इलाके में फैली सनसनी

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 06:19 PM (IST)

    चक्रधरपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भारत भवन मैदान के पीछे कचरे के ढेर में बोरी में बंद एक मानव शव को जलाने का मामला सामने आया है जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

    Hero Image
    जला हुआ शव को देखते पुलिस के सब इंस्पेक्टर और लोग। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर शहर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।

    भारत भवन मैदान के पीछे स्थित कचरे के ढेर में एक बोरी में बंद इंसानी लाश जलाने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में हैं।

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थानीय लोग रोज की तरह कचरे के ढेर के पास से गुजर रहे थे। तभी उन्हें वहां से उठता धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं। जब लोग पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बोरी के अंदर इंसानी लाश जल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह दृश्य देखते ही मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया और पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही चक्रधरपुर पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आग बुझाई।

    नहीं हुई मृतक की पहचान

    फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस प्रारंभिक जांच में मान रही है कि हत्या के बाद सबूत छिपाने के लिए शव को बोरी में बंद कर कचरे के ढेर में फेंका गया और फिर उसे जलाने का प्रयास किया गया।

    घटना को लेकर स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ लोग इसे आपराधिक वारदात मान रहे हैं तो कुछ इसे किसी रंजिश का नतीजा बता रहे हैं।

    पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लाश किसकी है, मौत कैसे हुई और इसके पीछे कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

    जिस तरह दिनदहाड़े खुलेआम कचरे के ढेर में लाश जलाने की कोशिश की गई है, उससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने लोगों से सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत देने की अपील की है।

    comedy show banner
    comedy show banner