Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime: चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी, सात युवक घायल

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 09:08 AM (IST)

    चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी की घटना में सात युवक घायल हो गए जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हरिजन बस्ती के दुर्गा पूजा पंडाल के विसर्जन जुलूस पर चक्रधरपुर थाना के पास हमला किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आई है। इस घटना में सात युवक घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

    जानकारी के अनुसार हरिजन बस्ती के दुर्गा पूजा पंडाल के विसर्जन जुलूस में शामिल युवकों पर चक्रधरपुर थाना के पास हमला किया गया। तकरीबन 15 की संख्या में हमलावर युवकों ने हरिजन बस्ती के सात युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला किया और शरीर के कई हिस्सों में ताबड़तोड़ वार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और हमलावर युवक मौके से भाग खड़े हुए। चाकूबाजी में घायल होने वालों में ध्रुव मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी, रिक्की मुखी, अतुल मुखी, अमन मुखी और अजय मुखी शामिल हैं। इन घायलों में से रिक्की मुखी नामक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

    सभी घायलों का इलाज चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुँच चुकी है और पूरे मामले की जानकारी लेकर हमलावर युवकों की तलाश में जुट गई है। घायलों ने हमलावरों की पहचान भी की है।इधर घटना के बाद से हरिजन बस्ती में गुस्से का माहौल है।

    हरिजन बस्ती के लोग बड़ी संख्या में रेलवे अस्पताल में मौजूद रहे और पुलिस से हमलावरों के खिलाफ बड़ी सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

    थाना के पास हुई इस घटना ने पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़ा कर दिया। घटना के 12 घंटे बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुआ है। जिससे कई सवाल उठ रहा है। ‌