Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand: चाईबासा पुलिस ने किया मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़, करीब 7 लाख रुपये का कफ सिरप जब्त

    चाईबासा में जगन्नाथपुर पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने 30 पेटी ओनेरेक्स कफ सिरप (3600 बोतलें) जब्त कीं जिनकी अनुमानित कीमत 7 लाख 20 हजार रुपये है। तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए जिनकी पहचान राजेंद्र प्रधान अमरदीप लागुरी और सुनील तिर्की के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि मुख्य सरगना अनिसुर रहमान उर्फ राजू है।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Updated: Wed, 20 Aug 2025 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    चाईबासा में जगन्नाथपुर पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर पुलिस को मंगलवार को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत जैंतगढ़ जाने वाली सड़क पर आइटीआइ मोड़ तोड़ांगहातु के पास चेकिंग अभियान के दौरान रांची से आ रहे एक मालवाहक वाहन को जांच के लिए रोका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच करने पर उसमें भारी मात्रा में ओनेरेक्स कफ सिरप मिला। जगन्नाथपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू ने बताया कि जांच के दौरान रांची से तस्करी कर लाए गए कुल 30 पेटी मादक कफ सिरप में 3600 बोतल जब्त किया गया।

    बरामद सिरप की अनुमानित बाजार कीमत करीब 7 लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने अपनी पहचान आनंदपुर थाना के चिरुमाथा स्कूल टोला निवासी राजेंद्र प्रधान, तोड़ांगहातु निवासी अमरदीप लागुरी और चारबंदिया निवासी सुनील तिर्की के रूप में की है।

    पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुख्य सरगना जगन्नाथपुर के रहीमाबाद का अनिसुर रहमान उर्फ राजू है। पुलिस का मानना है कि इस सिरप की तस्करी नशे के रूप में इस्तेमाल के लिए की जा रही थी। इसे जैंतगढ़, जगन्नाथपुर के अलावा ओडिशा में खपाने की तैयारी थी। इस छापेमारी का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राफेल मुर्मू कर रहे थे।

    टीम में थाना प्रभारी अविनाश हेम्ब्रम, अभिमन्यु कुमार, विश्वनाथ हेम्ब्रम, हवलदार अजीत एक्का और सिपाही मोहम्मद इबरार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। चालक की पहचान प्रकाश बेहरा के रूप में हुई है। पुलिस ने इस कार्रवाई को नशा तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई बताया है और कहा है कि इस तरह के अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

    इस प्रकार की कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। स्थानीय पुलिस प्रशासन ने जनता से भी सहयोग की अपील की है ताकि नशा तस्करी रोकने के लिए कारगर कदम उठाए जा सकें।