Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चाईबासा स्थित रूंगटा हाउस में हर्षोल्लास मनी सीताराम रूंगटा की जयंती

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Dec 2021 08:56 PM (IST)

    पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी श्रद्धेय

    Hero Image
    चाईबासा स्थित रूंगटा हाउस में हर्षोल्लास मनी सीताराम रूंगटा की जयंती

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा के प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी श्रद्धेय सीताराम रूंगटा की जयंती रूंगटा हाउस में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर उद्योगपति सह समाजसेवी नंदलाल रूंगटा और उनके छोटे भाई मुकुंद रूंगटा ने सबसे पहले सीताराम रूंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। इसके बाद बारी-बारी लगभग 100 से ज्यादा कर्मचारीवृंद ने सीताराम रूंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। नंदलाल रूंगटा ने बताया कि लोग उन्हें स्नेह एवं श्रद्धापूर्वक सीता बाबू के नाम से जानते थे। हमारे पिता सीताराम रूंगटा समय के साथ चलते थे। किसी की शादी हो या अन्य कार्यक्रम जो समय कार्ड में लिखा या बताया गया उस समय पर उनके यहां पिताजी जरूर पहुंच जाते थे। उनका कहना था कि जो इंसान समय के साथ नहीं चलेगा, वह बहुत पीछे चला जाएगा। यहां तक कि चाईबासा शहर के लोग उनके समयानुसार अपनी-अपनी घड़ियां मिलाने लगते थे। साथ ही उन्होंने पश्चिम सिंहभूम जिले में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई महाविद्यालय व विद्यालयों में अपना अमूल्य योगदान दिया। आज भी उन महाविद्यालय व विद्यालयों में सीताराम रूंगटा की जयंती मनाई जाती है। उनकी सोच थी कि इस जिले के छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अच्छी जगह पहुंचे, ताकि चाईबासा जिला ही नहीं उनके गांव का नाम रोशन हो। सीताराम रूंगटा को नगरपिता व बाबूजी के नाम से भी जाने थे। क्योंकि कई वर्षो तक सीताराम रूंगटा ने चाईबासा नगर परिषद के अध्यक्ष रहे और अनेकों काम किया, जो आज भी लोग नाम लेते है। मौके पर सुरेश पोद्दार, गिरधारी पारीक के अलावा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ------------------------------------------

    फोटो - 4 -

    सीताराम रूंगटा उद्योगपति ही नहीं बल्कि शिक्षाविद्, समाजसेवी व एक युगद्रष्टा भी थे

    श्री मारवाड़ी हिदी मध्य विद्यालय चाईबासा के प्रांगण में सीताराम रूंगटा की 102वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर प्रधानाध्यापक निर्मल चंद्र त्रिपाठी ने सीताराम रूंगटा की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ ही उपस्थित सभी शिक्षकों ने बारी-बारी कर पुष्प अर्पित किये। निर्मल त्रिपाठी ने बताया कि सीताराम रूंगटा शिक्षा व सामाजिक क्षेत्रों में किये गए उत्कृष्ट कार्य की सराहना की। कहा कि वे केवल एक प्रसिद्ध उद्योगपति ही नहीं बल्कि शिक्षाविद्, उदार समाजसेवी व एक युगद्रष्टा भी थे। उनकी दूरदर्शिता का सकारात्मक परिणाम समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आज परिलक्षित हो रहा है। इस अवसर पर आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह व विद्यालय के शिक्षकों ने सीताराम रूंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। मौके पर स्वीटी सिन्हा, मरजीना खातून, कुमारी चंदा शर्मा, अरुण कुमार प्रसाद आदि उपस्थित थे।

    ---------------------------

    फोटो - 5 -

    जयंती पर कांग्रेस भवन में याद किये गए सीताराम रुंगटा

    चाईबासा स्थित कांग्रेस भवन में विकास में अग्रणी भूमिका निभाने वाले बहुमुखी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष सीताराम रूंगटा की जयंती पर सोमवार को दो मिनट का मौन रखकर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। चाईबासा में कांग्रेस भवन का निर्माण सीताराम रूंगटा की देन रही है जिसका उद्घाटन बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री कृष्ण वल्लभ सहाय ने किया था। पश्चिम सिंहभूम जिले में निरंतर नागरिक सुविधाएं प्रदान करने में सीताराम रूंगटा की अग्रणी भूमिका रही है। मौके पर कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष रंजन बोयपाई, सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय, राकेश सिंह, जितेन्द्र नाथ ओझा, बुद्धदेव सुंडी, मो. रमजान, सनातन सवैयां, सुशील कुमार दास आदि उपस्थित थे।