जमीन विवाद में भाई, भाभी व भतीजी की हत्या; भतीजा गंभीर
छोटे भाई ने ही बड़े भाई, भाभी और भतीजी की हत्या कर दी। घटना पूर्वी सिंहभूम के मोहनघोटू की है।

घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम), जेएनएन। पूर्वी सिंहभूम जिले में डुमरिया थाना क्षेत्र के मोहन गुडगांव में जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई, भाभी और भतीजी की हत्या कर दी। इस दौरान भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल, जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में ले लिया है।
डुमरिया थाना क्षेत्र के मोहनघोटू गांव में आपसी विवाद को लेकर तीन लोगों की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस दौरान कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिए हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोहनघुटू गांव के सुदर्शन महाकुड़ ने गांव के ही गुरुचरण महापुर उनकी पत्नी विमला महाकुंभ पुत्री आलोचना महाकुड़ की हत्या कर दी है, जबकि इसी घटना में राजेश महाकुड़ गंभीर रूप से घायल है। गंभीर अवस्था में एमजीएम रेफर किया गया है, जबकि आरोपी को भी चोट आई है। पुलिस अभिरक्षा में डुमरिया पीएससी में आरोपी सुदर्शन महाकुड़ का इलाज चल रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।