Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव वर्ष के पहले दिन 13 ने किया रक्तदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jan 2019 08:29 PM (IST)

    नव वर्ष 2019 की पहली तारीख को रोटरी क्लब चाईबासा का 79वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर सदर अस्पताल चाईबासा स्थित ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नव वर्ष के पहले दिन 13 ने किया रक्तदान

    संवाद सहयोगी, चाईबासा : नव वर्ष 2019 की पहली तारीख को रोटरी क्लब चाईबासा का 79वां मासिक रक्तदान सह जागरूकता शिविर सदर अस्पताल चाईबासा स्थित ब्लड बैंक में आयोजित किया गया। मौके पर रोटरी के अध्यक्ष बलजीत ¨सह खोखर ने कहा कि आज नव वर्ष के पहले दिन एक जनवरी को मानवता के हित में निस्वार्थ रक्तदान करने से बढ़कर और पुनीत कार्य क्या हो सकता है। आज बहुत ही अच्छी, सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल नववर्ष 2019 की शुरुआत पर हुई है। रोटरी सचिव अनिल शर्मा ने सभी रक्तदाताओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की। शिविर में रोटरी के पूर्व अध्यक्ष सुनीत खीरवाल, कांग्रेस के इंटक प्रदेश सचिव त्रिशानु राय, रोट्रेक्ट अध्यक्ष हर्षराज मिश्रा, अरुण कुमार, निसार अख्तर, दीपक शर्मा तथा दो महिला रक्तदाता जुली कालुंडिया एवं बबीता पचारी सहित 13 लोगों ने रक्तदान करके नव वर्ष की शुरुआत की। शिविर को सफल बनाने में गुरमुख ¨सह खोखर, महेश खत्री, हरिलाल राठौर, सुशील मुंधड़ा, नरेंद्र ठक्कर, रीतेश मुंधड़ा एवं ब्लड बैंक कर्मियों का सराहनीय सहयोग रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें