Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पश्चिम सिंहभूम जिले के प्रत्येक गांव में दो-दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करेगी भाजपा : डा. दिनेशानंद गोस्वामी

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 28 Aug 2021 08:54 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य के सभी 32 हजार गांव में कोरोना महामारी से बचाव के लिए भाजपा दो-दो स्वास्थ्य स्वयं सेवकों की नियुक्ति करेगी।

    Hero Image
    पश्चिम सिंहभूम जिले के प्रत्येक गांव में दो-दो स्वास्थ्य स्वयंसेवक नियुक्त करेगी भाजपा : डा. दिनेशानंद गोस्वामी

    जागरण संवाददाता, चाईबासा : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि राज्य के सभी 32 हजार गांव में कोरोना महामारी से बचाव के लिए भाजपा दो-दो स्वास्थ्य स्वयं सेवकों की नियुक्ति करेगी। ये स्वयंसेवक अपने गांव को कोरोना मुक्त करने में अहम भूमिका निभाएंगे। डा. गोस्वामी शनिवार को चाईबासा स्थित भाजपा कार्यालय में पार्टी की जिला इकाई की ओर से आयोजित स्वास्थ्य स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण शिविर को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता पश्चिम सिंहभूम जिलाध्यक्ष विपिन पुरती ने की। डा. गोस्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान भारत में चल रहा है। अब तक 62 करोड़ लोगों को टीका लगवाया जा चुका है। जबकि अधिकांश देशों की जनसंख्या भी इतनी नहीं है। एक दिन में रिकॉर्ड एक करोड़ टीकाकरण कर कोरोना महामारी को परास्त करने की दृढ़ इच्छाशक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने दिखाया है। डा. गोस्वामी ने कहा कि स्वास्थ्य स्वयं सेवक गांवों में लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु तथा टीका लेने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि टीका ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु कारगर उपाय है। उन्होंने कहा कि भाजपा के स्वास्थ्य स्वयंसेवकों ने ठाना है कि कोरोना को हराना है। डा. गोस्वामी ने कहा कि जब समूचा विश्व कोरोना महामारी की चुनौतियों का सामना कर रहा है। वहीं भाजपा सरकार एवं प्रशासन के साथ समन्वय कर प्रत्येक गांव को कोरोना मुक्त करने की व्यापक कार्ययोजना बनाई है। डा. गोस्वामी ने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में क्षेत्र में फिसड्डी साबित हुई है। कोरोना महामारी के समय राज्य में अस्पतालों का बंद होना गठबंधन सरकार की नाकामियों को दर्शाता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कोरोना के तीसरी लहर से बचाव हेतु विशेष इंतजाम करने विशेषकर अस्पतालों में आक्सीजन युक्त बेड की संख्या बढ़ाने, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति करने तथा ग्रामीण इलाकों में एंबुलेंस तथा चिकित्सा सुविधा विकसित करने का आग्रह किया। प्रशिक्षण शिविर को भाजपा नेता जेबी तुबिद, राकेश मिश्रा, पूर्व विधायक पुत्कर हेंब्रम, गुरुचरण नायक ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री जगदीश पिगुवा ने किया। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, संजीव पांडेय, दिनेश चंद्र नंदी, चंदन झा, मालती गिलुवा, प्रताप कटियार, चुम्बरू चातोंबा, सन्नी पासवान, पुतुल पुरती, हर्ष रवानी आदि उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें