किशोरों में दिखा गजब का जज्बा, 375 ने लगवाया टीका
चक्रधरपुर में भी किशोरों में कोविड 19 यानी कोरोना से बचाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार से चक्रधरपुर में शिक्षण संस्थानों में शिविर लगाकर 15 से 19 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को वैक्सीन से आच्छादित करने के अभियान का शुभारंभ कर दिया गया

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में भी किशोरों में कोविड 19 यानी कोरोना से बचाव को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बुधवार से चक्रधरपुर में शिक्षण संस्थानों में शिविर लगाकर 15 से 19 आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को वैक्सीन से आच्छादित करने के अभियान का शुभारंभ कर दिया गया। चक्रधरपुर के तीन केंद्र मारवाड़ी प्लस टू स्कूल, कारमेल उवि एवं कोल्हान आवासीय विद्यालय चैनपुर में लगाए गए शिविर में कुल 463 किशोर-किशारियों ने उत्साहपूर्वक टीका लगवाए। मारवाड़ी प्लस टू स्कूल कैंपस में टीकाकरण को लेकर किशोरों में गजब का जज्बा देखने को मिला। यहां किशोरों की लंबी-लंबी कतारें दिखी और पहले ही दिन यहां 375 किशोर-किशोरियों ने कोविड 19 से बचाव के लिए कोवैक्सीन का टीका लगवाया। इधर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विजय कुमार भी मारवाड़ी प्लस टू स्कूल पहुंचे और टीकाकरण का जायजा लिया। स्वास्थ्यकर्मियों एवं टीका लेने पहुंचे किशोरों को आवश्यक हिदायत दी। जानकारी के अनुसार मारवाड़ी प्लस टू स्कूल के नामांकित 1829 में से 375, कारमेल उवि में 130 में से 47 तथा कोल्हान आवासीय विद्यालय चैनपुर में 58 में से 41 किशोर-किशोरियों ने टीका लगवाए।
-----------------------
कोवीड-19 वैक्सीन को ले युवाओं में दिख रहा उत्साह
संवाद सूत्र, मनोहरपुर : सरकार कोरोना महामारी के रोकथाम को लेकर युवा सजग ही नहीं काफी गंभीर हैं। बुधवार को मनोहरपुर सीएचसी में वैक्सीन लेने को युवाओं का उत्साह देखने को मिला। मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत मनोहरपुर सीएचसी सेंटर बुधवार को 35 किशोर-किशोरियों को कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगाया गया। वहीं कोविड वैक्सीनेशन को लेकर 15 से 18 वर्ष के बच्चों में काफ़ी उत्साह देखा गया। किशोर-किशोरियों के परिजन बोले कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।