Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को सभी विद्यालय कराएं रजिस्ट्रेशन : डीईओ

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 10 Feb 2022 09:30 AM (IST)

    स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन चक्रधरपुर नगर के मारवाड़ी प्लस टू सभागार में हुआ। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर विभिन्न बिदुओं की जानकारी दी।

    Hero Image
    स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को सभी विद्यालय कराएं रजिस्ट्रेशन : डीईओ

    जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2022 को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन चक्रधरपुर नगर के मारवाड़ी प्लस टू सभागार में हुआ। जिसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी नीरजा कुजूर ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार को लेकर विभिन्न बिदुओं की जानकारी दी। मौके पर डीईओ ने कहा कि सरकार के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को सभी विद्यालयों तक पहुंचाना है। योजना के माध्यम से विद्यालयों में स्वच्छता की स्थिति का आकलन आसानी से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में हिस्सेदारी करने के लिए सभी विद्यालयों को रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। 15 फरवरी तक सभी विद्यालयों के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि तय है। वहीं स्कूलों के साथ ही शौचालयों की भी सफाई करानी है। अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई पर भी ध्यान देना है। वहीं कार्यशाला में हिस्सेदारी करने वाले अनुमंडल के सभी सात प्रखंड के प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यशाला में व‌र्ल्ड विजन इंडिया के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमर राठौर, ब्लॉक कोआर्डिनेटर अजय कुमार, मनोज नायक, सहायक इंजीनियर उमेश सिन्हा, चक्रधरपुर बीईईओ विजय कुमार, सोनुवा व गोईलकेरा बीईईओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार आदि शामिल हुए। 59 प्रश्नावली पर मिलेंगे रैंक कार्यशाला में क्रमवार पंजीकरण की जानकारी दी गई। बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी को स्वच्छता एप के बारे में भी बताया गया। कहा गया कि सभी सरकारी और निजी विद्यालय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पंजीयन कर सकेंगे। स्वच्छ विद्यालय से संबंधित 59 मानक बिदुओं पर कार्य किया जाना है। जिस पर फाइव स्टार, फोर स्टार आदि रैंक दिए जाएंगे। फाइव स्टार रैंक में चुने जाने वाले विद्यालयों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें